Page - 9

Har Dil Ki Hasrat Hai

खूबियाँ और खामियाँ, इंसान की फितरत है,
कामयाबी पाने की हर #दिल में हसरत है ,
खामियों को छोड़ दें हम ,खूबियों को अपना लें,
ऊंचाईयां पाने को, ऐसी सोच की ज़रूरत है...

Bibi Aur Maa?

वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
बीवी के आगे माँ रद्द हो गई !
बड़ी मेहनत से जिसने पाला,
आज वो मोहताज हो गई !
और कल की छोकरी, तेरी सरताज हो गई !
बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!
पेट पर सुलाने वाली, पैरों में सो रही !
बीवी के लिए लिम्का, माँ पानी को रो रही !
सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!
माँ मॉजती बर्तन, वो सजती संवरती है !
अभी निपटी ना बुढ़िया तू , उस पर बरसती है !
अरे दुनिया को आई मौत,
तेरी कहाँ गुम हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!
अरे जिसकी कोख में पला, अब
उसकी छाया बुरी लगती,
बैठ होण्डा पे महबूबा, कन्धे पर हाथ जो रखती,
वो यादें अतीत की, वो मोहब्बतें माँ की, सब रद्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!
बेबस हुई माँ अब, दिए टुकड़ो पर पलती है,
अतीत को याद कर, तेरा प्यार पाने को मचलती है !
अरे मुसीबत जिसने उठाई,  वो खुद मुसीबत हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!!

Bharat Maa Ka Samman

थके हुए राही को मंज़िल की आश चाहिए ,
खो दिया जो हमने वो विश्वास चाहिए,
बर्बाद होते देश को बचाने की खातिर ,
फिर से हमको वो ही सुभाष चाहिए ,
डूबती नैया को बचाले मंझधार से ,
माझी हमें ऐसा पतवार वो ही चाहिए ,
त्याग में पटेल हो ,भगत सिंह ,आज़ाद हो ,
शास्त्री के जैसा ईमानदार चाहिए ,
ला सके जो पानी को खीच के पाताल से ,
अर्जुन का तीर और कमान वो ही चाहिए '
लालच में हो के चूर खो दिया जो हमने ,
वापस माँ भारती का सम्मान चाहिए...

Kuchh To Sharm Karo

जली चिताओं पर वीरों की
लोग रोटियां सेक रहे हैँ
एक दूसरे के मुंह पर ये
कालिख जमकर फेंक रहे हैँ
#राजनीति ये बन्द करो
आपस में ओछे तानों की
पतबारों को हाथ थाम लो
फ़िक्र करो तूफानों की
देश की इज़्ज़त बहुत बड़ी है
कुछ तो यारो शर्म रखो
लुटा दिए है लाल जिन्होंने
उन माँओं का मर्म रखो...

Main Bhi Aawara Ban Jayu

रोज रोज यहाँ नए खेल होते है रिश्ते टूटते और कमजोर होते है
हमारी आवारगी तो इससे अच्छी है रोज हमारे इन्तजार तो होते है
करती है करैक्टर हमारा दो मिनट में ये लड़कियां डिफाइन
तोड़ मिनटों में दिल हमारा ये लड़कियां कहती है आई कान्ट यू साइन
देख ये चिकने गोरे चहरे इंग्लिश बोर्ड वालो के बोलती है बेबी यू आर माइन
बट बेबी लिसेन टू मी आवारा हूँ डोंट वॉरी आई नेवर माइंड
रोज रोज यहाँ नए खेल होते है रिश्ते टूटते और कमजोर होते है
हमारी आवारगी तो इससे अच्छी है रोज हमारे इन्तजार तो होते है
दर्द आवारा का देख आई ऑलवेज माइंड सोचता हूँ जब आई नेवर फाइंड
क्यों वो आवारा है दिल उनके भी मोम होते है फिर वो ही क्यों बदनाम होते है
समझ आ गया वाशु यहाँ दिल नही चहरो से करैक्टर डिफाइन होते है
अगर मिलती है मोहब्बत जमाने से ये आवारा ही सबसे ज्यादा कुर्बान होते है
सोचता हूँ मैं भी आवारा बन जाऊ कुछ पल आवारगी के साथ बिताऊँ
पर ये मेरे आवारा दोस्त मुझे आवारा बनने नही देते, आवारगी के रंग देखने नही देते
मुझे फलक पे बैठा कर मुझको को पीने नही देते,नशा आवारगी का जीने नही देते
डरते है मैं कही बदनाम न हो जाऊ इस आवारगी में उनसे जुदा न हो जाऊ...