Page - 10

Wo Log Sachche Hote Hain

जिनकी #आखें हर छोटी सी
बात पर भीग जाती हैं,
वो लोग #कमजोर नहीं,
#दिल के बहुत #सच्चे होते हैं,...

Padosi Ki Language Mein

बहुत उड़ा चुके शांति के कबूतर
आओ अब कुछ हथगोले बनाए...
जिस भाषा मे पड़ोसी समझे
उसे उसी की भाषा मे समझाए...

Naaz Hai Un Veeron Par

नाज हमें है उन वीरों पर,जो मान बड़ा कर आये हैं
दुश्मन को घुसकर के मारा,शान बड़ा कर आये हैं...
मोदी जी अब मान गये हम,छप्पन इंची सीना है
कुचल मसल दो उन सबको अब,चैन जिन्होंने छीना है....
और आस अब बड़ी वतन की, अरमान बड़ा कर आये हैं
नाज हमें है उन वीरों पर,जो शान बड़ा कर आये हैं...
एक मरा तो सौ मारेंगे,अब रीत यही बन जाने दो
लहू का बदला सिर्फ लहू है,अब गीत यही बन जाने दो...
गिन ले लाशें दुश्मन जाकर,शमसान बड़ा कर आये हैं
नाज हमें है उन वीरों पर,जो मान बड़ा कर आये हैं....
अब बारी उन गद्दारों की,जो घर के होकर डसते हैं
भारत की मिट्टी का खाते,मगर उसी पर हँसते हैं...
उनको भी चुन चुन मारेंगे,ऐलान बड़ा कर आये हैं
नाज हमें है उन वीरों पर,जो मान बड़ा कर आये हैं......
वाशु शर्मा अब जान गए हम,शेरों की तरहा ही जीना है
समझ आ गया अब हमको भी,मर कर के भी कोई जीना है
और विश्वाश बढ़ा है सेना पर,दुश्मन को धूल चटा कर आये हैं
नाज हमें है उन वीरों पर,जो मान बड़ा कर आये हैं....

Surgical Strike Origin in India

आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूँ कि
सर्जिकल स्ट्राइक का पहला उधाहरण भी भारत देश ने ही दिया था।
हनुमान जी महाराज लंका जा के लंका जला आये थे।
ये सर्जिकल स्ट्राइक का सबसे प्रथम उदाहरण है।
जय-जय बजरंग बली!

Jiada Khushi Aur Gam

हद से ज्यादा खुशी और
हद से ज्यादा गम किसी को मत बताओ ॥
जिन्दगी में लोग हद से ज्यादा  खुशी पर “नजर”
और हद से ज्यादा  गम पर “नमक” जरूर लगाते हैं