Who talk behind your back
उन पर ध्यान मत दीजिये,
जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा अर्थ है की,
आप उनसे दो कदम आगे है !!
उन पर ध्यान मत दीजिये,
जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा अर्थ है की,
आप उनसे दो कदम आगे है !!
जिदंगी में कभी भी
किसी को बेकार मत समझना,
क्योक़ि बंद पडी घडी भी
दिन में 2 बार सही समय बताती है ।
तो क्या हुआ जो
आप नहीं मिलते हमसे...!!
-
मिला तो रब भी नहीं हमे,
मगर इबादत तो बंद नही की..!!!
लोग अक्सर पूछते हैं
तुम्हारी बहुत "निन्दा" हो रही है।
मेरा एक ही जवाब होता है,
"निन्दा" उसी की होती है जो जिन्दा है,
तारीफ तो अक्सर मरे हुए की होती है !!!