Page - 13

Apne khush nahi huye

ज़िन्दगी गुजर गयी
सबको खुश रखने में
_जो अपने थे_ 
वो कभी खुश नहीं हुए ।।

_जो खुश हुए_ 
वो कभी अपने नहीं हुए ।।

Aisa Kismat Mein Nahi

किसी को नीचा दिखाना
‪हमारी फितरत मेँ नहीँ...
हमेँ नीचा दिखा के कोई बच जाऐ
ऐसा किसी की #किस्मत मेँ नहीँ ।

Mujhe Badnaam Karne Wale

अब अपनी शख़्सियत की,
मैं क्या मिसाल दूँ ।।

ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये
मुझे बदनाम करते करते !!!

Barish Ka Paani Udas Hai

उदास रहता है मोहल्ले में,
बारिशों का पानी आजकल...
सुना है कागज़ की नाव बनाने वाले
बच्चे बड़े हो गए...

Save the Girl Child

एक कटु सत्य
.
पूरा देश बेटी बचाने निकला !!!
है बस शर्त ये है कि
वो पैदा दूसरे के घर हो !!