Page - 14

Insan Khud Ko Badle To

कोई दुनिया को नहीं बदल सकता,
सिर्फ इतना हो सकता है कि इंसान
अपने आप को बदले तो
दुनिया अपने आप बदल जायेगी। सुप्रभात।

Jo Kanyadaan deta hai

निकाल कर अपने जिस्म से
अपनी #जान देता हैँ
बड़ा ही मजबूत है वो पिता
जो कन्यादान देता हैँ
(उम्मीद हैँ हर कोई शेयर करेगा)

Khud Pe Yakeen Zaroori Hai

शक्ल से ही न हो,
#दिल से हसीन होना ज़रूरी है...
#खुदा पे हो ना हो,  
खुद पे #यकीन होना ज़रूरी है।

Aaj Bhi 1 Rupaye Mein

कैसे कह दूं कि #महंगाई बहुत है...

शहर के चौराहे पर
आज भी एक रूपये मे
कई दुआएँ मिलती है...॥
 

Mere Desh Ki Mitti

कुछ तो बात है मेरे
देश की मिट्टी में !!!
ग़ालिब ! सरहदें कूद
के आते हैं आतंकी
भी यहाँ दफ़न होने के लिए।।