Page - 16

Fauji Desh Ki Dhadkan

हम फौजीओं का ना कोई त्यौहार
#शहीद होने के बाद
फिर रोवे हमारा परिवार ...
दो दिन दिखाई जाए #TV पर हमारी खबर.
उसके बाद ना करता कोई हमें याद ..
फिर भी हम कहते है,
हम फौजी इस देश की धडकन है,
जय हिंद जय भारत

Desh ko swadheenta

यूँ ना समझो देश को स्वाधीनता यूँ ही मिली है
हर कली इस बाग़ की कुछ खून पीकर ही खिली है
बिछ गये वे नींव मे दीवार के नीचे गड़े है
महल अपने शहीदों की छातीयों पर ही खड़े है। जय हिन्द !

Gazab Ka Desh Mera

गज़ब का देश है मेरा,
जहा मौत सामने है
ये जानते हुए भी लोग
फ़ौज की नोकरी नहीं छोड़ते...
और कुछ लोग अखबार पढ़कर,
#देश छोड़नेे की बात करते है..

Betiyan Nahi Bachayoge To

कोख मे मार देते हो मुझे इतना अत्याचार क्यों,
जग में आने नहीं देते हो मुझे मेरे साथ पाप क्यों ..
ड़र नही लगता #ईश्वर से आपको एेसा इंसाफ क्यों,
लड़कों को इतना मान और मेरा ऐसा #अपमान क्यों ..
बेटीयाँ नहीं बचाओगे तोे #कन्या पूजन कैसे कर पाओगे,
अपने प्यारे लड़कों की शादियां बताओ किससे रचाओगे..

Wo Purane Dost Mil Jaye

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये,
#जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास के लास्ट बैंच पे ,
शायद फिर से वो पुराने #दोस्त मिल जाएँ ।