Zindagi ka ek aur varsh
#जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला
शायद..
कुछ सही किया
कुछ गलत भी
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये !!!
#जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला
शायद..
कुछ सही किया
कुछ गलत भी
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये !!!
मैं अभी तक समझ नहीं पाया
तेरे इन फैसलो को ऐ खुदा,.
उसके हक़दार हम नहीं
या हमारी दुआओ में दम नहीं !!!
रोने की वजह ना थी,
ना हंसने का बहाना था...
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इस से अच्छा तो वो
#बचपन का ज़माना था :)
हम तो होली दिवाली मनाते रहे
गोलीयाँ दुश्मनो की वो खाते रहे
कौन त्यौहार कब था उन्हें क्या पता
राष्ट्र के पर्व की लौ वो जलाते रहे
#Salute_indian_Army
हर मुश्किल में, साथ निभाता है दोस्त
हमारे ग़मों को, अपना बनाता है दोस्त
खून के रिश्ते छूट जाते हैं पीछे, मगर
मरने दम तक, रिश्ता निभाता है दोस्त
मतलब के रिश्ते हैं इस दुनिया में अब,
मगर निस्वार्थ दोस्ती, निभाता है दोस्त
भाग जाता ज़रुरत पे खून अपना, मगर
ऐसे वक़्त पर नज़र, सिर्फ आता है दोस्त