Page - 8

Khush Rehne Ka Mantar

किसी ने पूछा कि तुम इतने #खुश कैसे रहते हो ?
तो हमने कहा कि,
मैनें #ज़िंदगी की गाड़ी से
वो साइड ग्लास ही हटा दिया,
जिसमें पीछे छूटे रास्ते
और #रिश्ते नज़र आतें हैं....

Zindagi ko serious mat lo

#जिंदगी को इतना सिरियस
लेने की जरूरत नही यारों,
यहाँ से जिन्दा बचकर
कोई नही जायेगा!

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे
वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ...
जिनके जेब में नोट थे
वो छत तलाशते रह गए...

Wo Jaan Deta Hai

जो हमे समझ ही नहीं सका ,
उसे हक है हमें बुरा समझने का...
.
जो हम को जान लेता है ,
वो हम पर जान देता है !!

Desh Badalne Ki Baari

अभी तो नोंटों को बदला है,
अब देश बदलने की बारी है।
तुम सबका जो साथ रहा तो,
अब लाहौर की करनी तैयारी है।
देश हित में कष्ट उठा लो,
देशभक्त का फर्ज निभा लो।
अब तो न तुमको सरहद जाना है,
न करनी गोली बारी है।।

Dil Mein Sare Dost Kaise

किसी ने हम से पूछा
इतने छोटे से दिल में
इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते हैं;
हम ने कहा
वैसे ही जैसे छोटी सी हथेली में
सारे #जिंदगी की लकीरें समां जाती हैं