Page - 7

Main Dost Banata Hoon

रहता हूं किराये की काया में,
रोज़ सांसों को बेच कर किराया चूकाता हूं...!
मेरी औकात है बस मिट्टी जितनी,
बात मैं महल मिनारों की कर जाता हूं...!
-
जल जायेगी ये मेरी काया ऐक दिन,
फिर भी इसकी खूबसूरती पर इतराता हूं...!
मुझे पता हे मैं खुद के सहारे
श्मशान तक भी ना जा सकूंगा,
इसीलिए मैं दोस्त बनाता हूँ ...!!

Google par mujhe search karti

जब मिलती है #inbox पे कुछ कहने से डरती है वो,
कब आऊंगा मैं #Online इस इंतज़ार में रहती है वो,
बड़ी ही शरीफ है बात बात पे शर्माती है वो…
गुस्सा न हो जाऊं कहीं हर बात पे #Sorry बोलती है वो,
मेरे लिऐ आज भी थोड़ा सा वक्त खर्च करती है वो,
#Google पर आकर आज भी मुझे सर्च करती है वो...

Haq Apna Ya Doosro Ka

बिना हक का
जब लेने का मन होता है
वहाँ, #महाभारत, की
शुरुआत होती है ,,,,

जब अपने हक का भी
छोड़ देने का मन होता है
वहां , #रामायण, की
शुरुआत होती है ,,,,

Mata Pita Ke Sanskar

माता-पिता भले ही
अनपढ़ क्यो ना हो,
लेकिन अपने बच्चों को
शिक्षा और संस्कार
देने की जो क्षमता उनमे है
वो दुनिया के किसी स्कूल मे नहीं..!!

Makar Sankranti Mubarak Ho

बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणे,
चाँद की #चांदनी और अपनों का #प्यार.
हर जीवन हो खुशहाल
मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार...