Page - 5

Bhagwan Ki Marzi

#मन्दिर के बाहर लिखा था
अपने जूते-चप्पल की रक्षा स्वंय करें,

मन्दिर के अंदर लिखा था
#भगवान की मर्जी के बिना एक पता नहीं हिलता !!!

Khubsurati Dil Mein

Khubsurati Dil Mein hindi status

खूबसूरती #दिल ❤ और
#ज़मीर 😎 दोनों में होनी चाहिए,
लोग बेवजह #शक्लों और
कपडों  में टटोलतें हैं 😏

Ambulance And Baraat

एम्बुलेंस हो या बारात,,,
तुरंत उसे जाने
का रास्ता दें…
:
:
:
:
दोनों ही ज़िन्दगी की
जंग लड़ने जा रहे हैं..

Insan Khudgarz Hai

ज़िन्दगी में #खुद को कभी
किसी इंसान का “आदी” मत बनाइए !!!

*क्यूँकि #इंसान बहुत #खुदगर्ज़ है *
जब आपको पसंद करता है
तो आपकी “बुराई” भूल जाता है
और जब आपसे #नफरत करता है
तो आपकी “अच्छाई” भूल जाता है !!!

Sabse Moorakh Bachha

एक लड़का एक नाई की दुकान में गया
और नाई ने अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा,
”ये दुनिया का सबसे मूर्ख बच्चा है
तुम देखो मैं अभी कैसे साबित करता हूँ।”

नाई ने अपने एक हाथ में 10 रूपए का नोट रखा
और दूसरे में 2 रूपए का सिक्का,
तब उस लड़के को अपने पास बुलाया
और कहा, “बेटा तुम्हें कौन सा चाहिए?”

बच्चे ने 2 रूपए का सिक्का उठाया और बाहर चला गया।

नाई ने कहा, “मैंने तुमसे क्या कहा था ये लड़का कुछ भी नहीं जानता,
बाद में जब वो ग्राहक बाल कटवा कर बाहर निकला
तो उसे वही बच्चा दिखा जो आइसक्रीम की दुकान के पास खड़ा आइसक्रीम खा रहा था।”

ग्राहक: अरे बेटा क्या मैं तुमसे एक बात पूछूँ?
तुमने 10 रूपए लेने के बजाय 2 रूपए का सिक्का क्यों लिया?

बच्चे ने अपनी आइसक्रीम चाटते हुए जवाब दिया,
“अंकल जिस दिन मैंने 10 रूपए का नोट ले लिया उस दिन खेल खत्म !”