Asli Dost Ganit
असली दोस्त गणितज्ञ होना चाहिए,
जो खुशियों में गुणा कर दें,
दुःखों में भाग दें,
बुराइयों को घटा दें,
और गुणों को जोड़ दें...
असली दोस्त गणितज्ञ होना चाहिए,
जो खुशियों में गुणा कर दें,
दुःखों में भाग दें,
बुराइयों को घटा दें,
और गुणों को जोड़ दें...
जिन्होनें मुझे बुरा भला कहा है
मैं उनका शुक्र गुज़ार हूँ,
क्योंकि मंज़िल साहिल करने के लिए
बुराई को हराना ज़रूरी होता है
सही करने के लिए,
कोई भी वक्त गलत नहीं होता है,
और गलत करने के लिए,
कोई भी वक़्त सही नहीं होता है...
हर किसी के अंदर
अपनी ताकत और
अपनी "कमजोरी" होती है,
🌿🌻🌿
"मछली" जंगल में
नहीं दौड़ सकती,
🌿🌻🌿
और "शेर" पानी में
राजा नहीं बन सकता,
🌿🌻🌿
इसलिए "अहमियत"
सभी को देनी चाहिए,
🌿🌻🌿 🙏
इस स्वार्थी दुनिया में जीना है
तो नींद में भी पैर हिलाते रहो...
😝😎 वर्ना 😀😅
लोग मरा हुआ समझ कर
जलाने में देर नहीं लगाएंगे !