Page - 3

Asli Dost Ganit

असली दोस्त गणितज्ञ होना चाहिए,
जो खुशियों में गुणा कर दें,
दुःखों में भाग दें,
बुराइयों को घटा दें,
और गुणों को जोड़ दें...

Burayi Ko Harana

जिन्होनें मुझे बुरा भला कहा है
मैं उनका शुक्र गुज़ार हूँ,
क्योंकि मंज़िल साहिल करने के लिए
बुराई को हराना ज़रूरी होता है

Waqt Galat Nahi Hota

सही करने के लिए,
कोई भी वक्त गलत नहीं होता है,
और गलत करने के लिए,
कोई भी वक़्त सही नहीं होता है...

Har Kisi Ke Andar

हर किसी के अंदर
अपनी ताकत और
अपनी "कमजोरी" होती है,
🌿🌻🌿
"मछली" जंगल में
नहीं दौड़ सकती,
🌿🌻🌿
और "शेर" पानी में
राजा नहीं बन सकता,
🌿🌻🌿
इसलिए "अहमियत"
सभी को देनी चाहिए,
🌿🌻🌿  🙏

Agar Jeena Hai To

इस स्वार्थी दुनिया में जीना है
तो  नींद में भी पैर हिलाते रहो...
😝😎 वर्ना 😀😅

लोग मरा हुआ समझ कर
जलाने में देर नहीं लगाएंगे !