Page - 22

Mere Yaar Bahut Hain

वो बोले "ओ चौधरी,
बन्द करा देंगे तेरी चौधर,,
हमारे पास ‪#‎हथियार‬ बहुत हैं।",,
.
मैं बोल्यो "रे मुर्खों, यो वहम छोड दो,
इस दिलदार ‪#‎चौधरी‬ के,
दोस्ती निभाने वाले" ‪#‎यार‬ बहुत हैं ॥

Nafrat kiya nhi karte

किसी के #ज़ज्बातों का #मज़ाक,
हम किया नही #करते...
किसी की #ज़िन्दगी से खिलवाड़,
हम किया नही करते...

हम तो वो #अल्फ़ाज है #यारो,
जो कभी बयाँ हुआ नही करते...
कभी किसी के #एहसास से #जुदा,
यूँ हम हुआ नही करते...

हम तो #मशरुफ़ रहते है
#दोस्तों की #मोहब्बतों में यारों,
#नफ़रत करने में #वक़्त अपना #बर्वाद
#हम किया नही #करते...

Log Kya Kahenge

पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि -
"लोग क्या कहेंगे"

और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि -
"राम नाम सत्य है"

Insan kyun Badal Jata Hai

कमाल है ना........
#आँखे किसी की #तालाब नहीँ,
फिर भी भर आती हैँ...
#दुश्मनी कोई #बीज नही,
फिर भी बोयी जाती है...
#होठ किसी का #कपड़ा नही,
फिर भी #सिल जाते हैँ...
#किस्मत किसी की सखी नही, फिर
भी #रुठ जाती है...
#बुद्वि किसी की #लोहा नही,
फिर भी क्यूँ #जंग लग जाती है...
#आत्म सम्मान किसी का #शरीर नहीं,
फिर भी #घायल हो जाता है...
और
जब इन्सान #मौसम की तरह नही,
तो फिर क्यूँ #बदल जाता है... !!!

Khwab Adhura Hai Mera

हर शख्स मुझे
‪#‎ज़िन्दगी‬ जीने का तरीका बताता है....!
.
:
उन्हें कैसे समझाऊ
कि एक ‪#‎ख्वाब‬ अधूरा है मेरा...
वरना जीना तो मुझे भी आता है....!!!