Page - 24

Dosto Ye Baat Jaan Lo

अन्जान है जो #दोस्तो वो ये बात जान लो...
कुछ भी ना छिप सकेगा
नज़रों से ये बात जान लो......!!
करते है जो दूसरों के पीठ पीछे घात...
नज़रों से उनको पहचानना जान लो...
और जो करते है चुपड़ी चुपड़ी बात...
उन भेड़ियों की जात जान लो...!!

Har Mushkil Mein Sath

चोट लगती है हमको मगर रोती है मां
हर मुसीबत में #दिल के क़रीब होती है मां...
हम भले ही खुशियों में भूल जायें उसको
पर हर मुश्किल में हमारे साथ होती है मां...

Kya Ladki Insan Nahi

ऐ मेरे #भगवान बता दो...
क्या #लड़की #इंसान नही ?
#लडके का है मान #जगत मे...
क्या #लड़की का कोई #मान नही ?
जिस #घर में लड़की #जन्म लेती है
क्या #उसका कोई #सम्मान नही
जब #लड़का है #सन्तान पिता की
क्या लड़की #पिता की #सन्तान नही ?
#खान_दान की #इज्ज़त है जो
#कुल का #वंश_बढ़ाती है
घर की #रौनक को बढ़ाकर
जो #घर का #द्वीप_जलाती है
#दहेज के पीछे #ज़ान ग़ँवाती
#पिता का वो क्या #मान नही
#ऐ मेरे #भगवान बता दो
#क्या लड़की इंसान नही ?

Jhooth Bolna Kya Hai

झूठ बोलना …
बच्चों के लिए … पाप ,,
कुंवारों के लिए …. अनिवार्य ,,
प्रेमियों के लिए ….. कला ,,
और …
#शादीशुदा लोगों के लिए …
शान्ति से जीने का मार्ग होता है...

Tajurba sabak sikhata hai

तजुर्बा हमको
सबक़ ये भी सिखाता है कि :-
जो "मक्खन" लगा सकता है...
वो ही "चूना" भी लगा सकता है....