Page - 23

Gaanv se shehr aaya

गांव छोड़ के शहर आया था,
फिक्र वहां भी थी फ़िक्र यहां भी है,
:
:
:
वहां 'फसलें' खतरे में थीं,
यहां 'नस्लें' खतरे में है !!!

Talash hamesha wafaa ki

Har kisi ki #Zindagi ka maksad
“Ek hi hota hai




Khud chahe kitne hi #Bewafa kyun na ho
#Talash hamesha wafaa ki hi karta hain...

Zindagi ke Ajeeb Silsile

बचपन से लेकर आज तक।
गरीबी से लेकर अमीरी तक।।
जिंदगी के यहीं सिलसिले मिले।
अनाथालय में बच्चे गरीबों के मिले
वृद्धाश्रम में बुजुर्ग अमीरों के मिले...!!!

Purane Dosto Ke Paas

चलो कुछ पुराने ‪#‎दोस्तों‬ के,
दरवाज़े खटखटाते हैं !
देखते हैं उनके पँख थक चुके है,
या अभी भी फड़फड़ाते हैं !

हँसते हैं खिलखिलाकर,
या होंठ बंद कर मुस्कुराते हैं !
वो बता देतें हैं सारी आपबीती,
या सिर्फ सफलताएं सुनाते हैं !

हमारा चेहरा देख वो,
अपनेपन से मुस्कुराते हैं !
या घड़ी की और देखकर,
हमें जाने का वक़्त बताते हैं !
चलो कुछ पुराने दोस्तों के,
दरवाज़े खटखटाते हैं !!!

Dost Tu Hi Bta

#दोस्त..!
अब तू ही बता तुझे ऐसा करने की #जरुरत क्या थी ?
#चाहते तो हम भी खोल देते, #किताब अपने #दिल की....
मगर उसे #पढ़ने वालो को #फुरुसत नहीं थी!
#नफरत इतनी मिली उनसे यारों कि..
जितनी मुझे अपने #दुश्मनों से भी नही थी..
कर देते #हम भी #बेवफाई उनसे उनकी तरह..
पर दोस्तो #फितरत हमारी ऐसी नही थी..!!!