Page - 21

Soch Badlo Insan Bano

पैर की मोच और छोटी सोच,
हमें आगे बढ़ने नहीं देती ।

टुटी कलम और औरो से जलन,
खुद का भाग्य लिखने नहीं देती ।

काम का आलस और पैसो का लालच,
हमें महान बनने नहीं देता ।

अपना मजहब उंचा और गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान बनने नहीं देती ।

दुनिया में सब चीज मिल जाती है,
केवल अपनी गलती नहीं मिलती..

Sapna Mat Dekh Pagli

हमें जंजीरों में कैद करने का
सपना मत देख E Pagli
क्योंकि हम वो आदमखोर शेर हैं
जिसका भी शिकार करते हैं
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड देती है.

Beti ki kismat aisi kyun

लोग अपनी बीबिओं का हर नाज़ उठाते हैं
उनकी हर ख्वाहिश को दिल से निभाते हैं
पर जब उसकी कोख में बेटी आती है,
कुछ लोग खुशी की जगह मातम मनाते हैं

मत भूलो कि तुम्हारी मां भी किसी की बेटी है
तुम्हारी अपनी प्रियतमा भी किसी की बेटी है
ये ना होती तो कुछ भी ना होता दुनिया में,
फिर क्यों बेचारी बेटी की किस्मत इतनी हेटी है ?

Bahu Bhi To Beti Hai

आज का सवाल‬
जो #माँ है वही तो #सास है..!!
फिर माँ क्यों अच्छी
और सास क्यों बुरी हैं ?
जो #बेटी है वही तो #बहू है..!!
फिर बेटी क्यों लाडली और बहू क्यों बुरी है ?
अगर जवाब होगा तो बताइयेगा जरूर

Humse Dosti Karne Wale

Pyar Karne Wale Pagal Ho Jate Hai,
Shadi Karne Wale Sharabi Ho Jate Hai,
Talaak Lene Wale Devdas Ho Jate Hai,
Aur
Humse Dosti Karne Wale Bindas Ho Jate Hai...