Ishwar sabhi ke andar hai
झुक जाये सर जहाँ, वहीं #ईश्वर का घर है
वहीं #मस्ज़िद, वहीं गुरुद्वारा वहीं #मंदिर है
चाहे कोई #खुदा, वाहे गुरु या #भगवान कहे,
पर वो तो सिर्फ एक है जो सभी के अंदर है...
झुक जाये सर जहाँ, वहीं #ईश्वर का घर है
वहीं #मस्ज़िद, वहीं गुरुद्वारा वहीं #मंदिर है
चाहे कोई #खुदा, वाहे गुरु या #भगवान कहे,
पर वो तो सिर्फ एक है जो सभी के अंदर है...
जीवन में परेशानी चाहे जैसी हो,
चिंता करने से ज्यादा ही होगी
सब्र करे... खामोश रहें...
तथा परमात्मा का शुक्र करे
परेशानी खुशियो में बदल जायेगी !
कोई #माल में खुश है
कोई सिर्फ दाल में खुश है
खुशनसीब है वो लोग..
जो हर हाल में खुश है !!!
अपना काम किसी और पर छोड़ा नहीं जाता
प्यार भरे रिश्तों को बेवजह तोड़ा नहीं जाता
मेहनत से ही मुश्किलें होती हैं आसान,
डर कर हर काम ख़ुदा पर छोड़ा नहीं जाता