Page - 20

Ishwar sabhi ke andar hai

झुक जाये सर जहाँ, वहीं #ईश्वर का घर है
वहीं #मस्ज़िद, वहीं गुरुद्वारा वहीं #मंदिर है
चाहे कोई #खुदा, वाहे गुरु या #भगवान कहे,
पर वो तो सिर्फ एक है जो सभी के अंदर है...

Doston Ke Chehre Pe Muskan

ना कोई राह़ आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए
एक चीज माँगते रोज #भगवान से,
#दोस्तों के चेहरे पे हर पल,
प्यारी सी #मुस्कान चाहिये... :)

Parmatma Ka Shukr Karo

जीवन में परेशानी चाहे जैसी हो,
चिंता करने से ज्यादा ही होगी
सब्र करे... खामोश रहें...
तथा परमात्मा का शुक्र करे
परेशानी खुशियो में बदल जायेगी !

Wo Log Khushnaseeb Hain

कोई #माल में खुश है
कोई सिर्फ दाल में खुश है
खुशनसीब है वो लोग..
जो हर हाल में खुश है !!!

Mehnat Se Mushkil Aasan Hai

अपना काम किसी और पर छोड़ा नहीं जाता
प्यार भरे रिश्तों को बेवजह तोड़ा नहीं जाता
मेहनत से ही मुश्किलें होती हैं आसान,
डर कर हर काम ख़ुदा पर छोड़ा नहीं जाता