Page - 26

Girls in Summer

सिर से पैर तक कपडे,
हाथो मे दस्ताने,
चेहरे पे लिप्टा Skarf,
कंधो पर दुपट्टा ,
पैरो मे जूती ,
बन्धे हुए बाल ,





यकिनन !
गर्मी लडकियों को संस्कारी बना देती है….

Kuch Samajh Nhi Aata

बचपन में माँ कहती है ,
तुझे कुछ समझ नहीं आता।
जवानी में बीवी कहती है ,
आपको कुछ समझ नहीं आता।
बुढ़ापे में बच्चे कहते है ,
आपको कुछ समझ नहीं आता ।
पुरुषों की समझने की उम्र कौन सी है ?
ये समझ नहीं आता !!!

Logon Ko Aadat Hoti Hai

ना जानें क्यूँ कुछ #लोगों की ऐसी #आदत होती है...
ना जाने क्यूँ उनको #भ्रम में #फँसे रहने की आदत होती है...

वक्त_बेवक्त उनको ऐसी क्यूँ #इबादत होती है ?

वो तो मशरूफ रहते है #झूठे शब्दों के #जंजालों में,
क्यूँकि उनको अपनी #तारीफ़ सुनने की आदत होती है...

यूँ तो #खुश होते है बहुत #अल्फ़ाज तारीफों के सुनकर,
क्या पता यारों उनको कि #दुनिया उनकी हक़ीकतों से #वाकिफ़ होती है....

Tumne Apni Zulfon Ko

लटक कर चूम लेती हैं
कभी होठों को कभी गालों को

तुमने अपनी इन जुल्फों को
बड़ा सर पर चढ़ा रखा है।।

Maa Har Pal Saath Hai

Maa Har Pal Saath Hai hindi status

माँ , तेरी गोद...
मुझे मेरे #अनमोल होने का एहसास कराती है..!!
.
माँ , तेरी #हिम्मत...
मुझ को #संसार जीतने का #विश्वास दिलाती है..!!
.
#माँ , तेरी #सीख...
मुझे #आदमी से #इंसान बनाती है..!! . .

#माँ, तेरी डाँट...
मुझे रोज नई #राह दिखाती है..!!
.
#माँ , तेरी #सूरत..
मुझे मेरी #पहचान बताती है..!!
.
#माँ , तेरी #पूजा...
#मेरा हर #पाप मिटाती है..!!
.
#माँ, तेरी #लोरी...
अब भी #मीठी नींद #सुलाती है..!!
.
#माँ, तेरी एक #मुस्कान ...
अब सारी #थकान मिटाती है...!!