Girls in Summer
सिर से पैर तक कपडे,
हाथो मे दस्ताने,
चेहरे पे लिप्टा Skarf,
कंधो पर दुपट्टा ,
पैरो मे जूती ,
बन्धे हुए बाल ,
•
•
•
•
•
यकिनन !
गर्मी लडकियों को संस्कारी बना देती है….
सिर से पैर तक कपडे,
हाथो मे दस्ताने,
चेहरे पे लिप्टा Skarf,
कंधो पर दुपट्टा ,
पैरो मे जूती ,
बन्धे हुए बाल ,
•
•
•
•
•
यकिनन !
गर्मी लडकियों को संस्कारी बना देती है….
बचपन में माँ कहती है ,
तुझे कुछ समझ नहीं आता।
जवानी में बीवी कहती है ,
आपको कुछ समझ नहीं आता।
बुढ़ापे में बच्चे कहते है ,
आपको कुछ समझ नहीं आता ।
पुरुषों की समझने की उम्र कौन सी है ?
ये समझ नहीं आता !!!
ना जानें क्यूँ कुछ #लोगों की ऐसी #आदत होती है...
ना जाने क्यूँ उनको #भ्रम में #फँसे रहने की आदत होती है...
वक्त_बेवक्त उनको ऐसी क्यूँ #इबादत होती है ?
वो तो मशरूफ रहते है #झूठे शब्दों के #जंजालों में,
क्यूँकि उनको अपनी #तारीफ़ सुनने की आदत होती है...
यूँ तो #खुश होते है बहुत #अल्फ़ाज तारीफों के सुनकर,
क्या पता यारों उनको कि #दुनिया उनकी हक़ीकतों से #वाकिफ़ होती है....
लटक कर चूम लेती हैं
कभी होठों को कभी गालों को
तुमने अपनी इन जुल्फों को
बड़ा सर पर चढ़ा रखा है।।
माँ , तेरी गोद...
मुझे मेरे #अनमोल होने का एहसास कराती है..!!
.
माँ , तेरी #हिम्मत...
मुझ को #संसार जीतने का #विश्वास दिलाती है..!!
.
#माँ , तेरी #सीख...
मुझे #आदमी से #इंसान बनाती है..!! . .
#माँ, तेरी डाँट...
मुझे रोज नई #राह दिखाती है..!!
.
#माँ , तेरी #सूरत..
मुझे मेरी #पहचान बताती है..!!
.
#माँ , तेरी #पूजा...
#मेरा हर #पाप मिटाती है..!!
.
#माँ, तेरी #लोरी...
अब भी #मीठी नींद #सुलाती है..!!
.
#माँ, तेरी एक #मुस्कान ...
अब सारी #थकान मिटाती है...!!