Page - 51

Yaadon Ne Rula Diya

मेरी सबसे बडी #गलती
जो #लोगों ने मुझे
सर पर #चढा दिया...
क्यूँ #लोगों ने मुझे #ज़ालिम
जैसा बना दिया ?

था मैं #सच्चा जब थे
साथ सब #यार मेरे...
क्यूँ #Ego ने मेरे उनका
साथ छुड़ा दिया...

#चाहता हूँ कि मिल जाए,
वापस वो यार #पुराने..
पर बीते #वक़्त ने भी
मुझे यूँ #तड़पा दिया...

#जानता हूँ कि हूँ #नही
मैं #माफ़ी के काबिल...
पर #दोस्तो की #यादों  ने
मुझे हर #लम्हा रुला दिया...

Mera Dil Ka Dard

काबू में नही रहता मेरे,
है आवारा हमारा #दिल...
#चाहत का जिसमें द्वीप जला,
है वो #प्यारा हमारा #दिल...
#मोहब्बत की बंजर बस्ती,
में रहता है #हमारा दिल...
जो #चाह ना सके हमको यारों,
उनको #चाहता हमारा #दिल......!!

Zindagi tanha ho gayi

एक ज़िन्दगी थी, वो भी तन्हा हो गयी
जीने की #तमन्ना, न जाने कहाँ खो गयी
#दिल था अपना वो भी बे वफ़ा हो गया,
मुकद्दर की कुंजी, न जाने कहाँ खो गयी
ख़त्म हो गयीं दिल की तमाम ख्वाहिशें,
देखते ही देखते, #ज़िंदगी की शाम हो गयी
कल देखा था #ख़्वाब हमने हसीन कल का,
पर कल की तो हर बात ही, बेजुबाँ हो गयी
सीखा था हमने भी जीने का तरन्नुम,
मगर सुरों की ताज़गी, न जाने कहाँ खो गयी...

Apne hi bhool jate hain

Toot jate hain bikhar jate hain,
Kaanch k ghar mein mukaddar apne...
Ajnabi to sada #Pyar se milte hain
Bhool jate hain to aksar Apne...

Khuda ki rehmat ne pukara

दिखा आज कुछ ऐसा यारों,
क्या, वो दिलकश #नज़ारा था...
मिला राह में फिर से मुझको,
एक #हमनशी का ज़नाजा था..
थे #साथ सब उसके #अपने,
ना जाने किस नाम से उसे #ऩमाजा था...

था किसी का #यार या #दिलवर,
या किसी #आँख का #सितारा था...
हुआ इन्तकाल #ज़िन्दगी का उसकी,
क्यूँकि #खुदा की #रहमत ने उसे पुकारा था...