Page - 49

Guzre Lamhe Wapis Nhi Aate

मेरी चाहतों को, इस कदर ठुकराने वाले
मेरे दर्दे ज़िगर को, हंसी में उड़ाने वाले
पछतायेगा एक दिन अपने किये पे तू,
गुज़रे हुए लम्हें, फिर कभी न आने वाले
मुकद्दर में लिखा है गर जलना हमेशा,
मिल जायेंगे कहीं भी, #दिल जलाने वाले
पता चलेगी तुम्हें मेरी वफ़ा की कीमत,
जब मुंह चुरायेंगे, तुम पे जां लुटाने वाले
साथ नहीं देता वक़्त हमेशा किसी का,
गिरते हैं जमीं पे, आसमां तक जाने वाले

Koi Saath Nahi Jata

कोई नहीं रुकता यहाँ, सब अपनी राह चले जाते हैं
कोई आगे चले जाते हैं, तो कोई पीछे चले जाते हैं
कोई साथ नहीं जाता मरने वाले के,
सब ठिकाने पर छोड़ कर, घर वापस चले जाते हैं

Har Lamha Udas Na Hota

हर बात को यूँ
हँस कर टालने का हुनर
मेरे पास भी होता..
तो आज यूँ मैं हर #लम्हा
#उदास ना होता...

Aapka Dard Baant'ta hai

दूसरों का #वक्त बर्बाद करके,
ये #जमाना अपना वक्त काटता है
मगर इन खुदगर्ज़ लोगों में कोई ऐसा भी है
जो हर दफा आपका दर्द बाँटता है...
 

Humsafar Tanha Chood Gaye

#Zindagi Dene Wale Marta Chhod Gaye,
Apnapan Jatane Wale #Tanha Chhod Gaye,
Jab Padi Zarurat Humein Apne #Humsafar Ki,
Wo Saath Chalne Wale Apna Raasta Mod Gaye!