Page - 48

Unki Dosti Ek Din Ki

Wo #Nawabo ki Tarah Bass
Gulabon Se #Dosti Nibhate Hain,
Hum Sukhe Patton ki Tarah Bass
Hawa Mein Udte Reh Jate Hain...
Unki Dosti Bass Ek Din Ki,
Uspe Wo itNa itraate Hain,
Hum To Bass Yun Hi
Pairo Ke niChe Kuchle Jate Hain... :(

Main Ab Kidhar Jaaun?

खड़ा हूँ चौराहे पे मैं, अब बताओ किधर जाऊं
ख़ुदा कर मदद मेरी, तू ही बता किधर जाऊं
हर तरफ नफरतों और फरेबों के झंडे गड़े हैं,
ख़ुदा अब तू ही बता, मैं भला कैसे उधर जाऊं
आगे कुआं है तो पीछे खाई है अब क्या करूँ,
अजीब उलझन है, भला मैं किसमें उतर जाऊं
आया तो हूँ पर इस दुनिया में  जीना दूभर है,
इस से तो बेहतर है, दुनिया से कूच कर जाऊं...

Yaadon Ke Zakhm Dil Par

Na Hum Rahe Dil Lagane Ke Qabil,
Na Dil Raha Gam Uthane Ke Qabil...
Lage Uski Yaadon Ke Jo #Zakhm Dil Par,
Na Choda Us Ne #Muskurane Ke Qabil...

ना हम रहे दिल लगाने के क़ाबिल
न दिल रहा गम उठाने के क़ाबिल
लगे उसकी यादों के जो ज़ख्म दिल पर
न छोड़ा उसने मुस्कुराने के क़ाबिल...

Tere Bina Bhatak Gya

तेरे बिना मैं भटक सा गया हूँ
एक बार मुझे थाम ले तूँ ज़रा
ढूंढ़ता ढूंढ़ता थक सा गया हूँ
मिल के मुझे आराम दे तूँ ज़रा
#प्यार अब भी तूँ बेइन्तहां करती है
मेरा निकाल वहम दे तूँ ज़रा...

Intzaar ka meetha zehar

इंतजार का मीठा जहर दिया आपने,
मुझ पर बडा करम किया आपने ....

एक #हिचकी भी तो नही आती कमबख्त,
जो सोचू शायद याद किया आपने...