Page - 47

Tune Nafrat Se Jo Dekha

तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने #रिश्ते तेरी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है,
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ...

Chirag Tamanna Ka Bujh Gya

वफ़ा पर हमने घर लुटाना था लेकिन,
वफ़ा लौट गयी लुटाने से पहले,
चिराग तमन्ना का जला तो दिया था,
मगर बुझ गया जगमगाने से पहले...

Zindagi raas nhi aati

जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती,
मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती
बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से
उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती !!!

Wo Mohabbat Na Mili

ज़िन्दगी बिता दी मगर वो मोहब्बत नामिली
अपनों की बेरूखी से हमें कभी फुर्सत ना मिली
बस यूं ही गुज़र गयी ज़िन्दगी भागते दौड़ते
मगर कहीं पे सुकून की हमें वो दौलत न मिली
अफसोस लोगों ने जब कूड़ा समझ लिया तो
दुनिया के बाज़ार में हमें कोई कीमत न मिली
“मिश्र” देखते रहे यूं ही गुज़रे कारवां की गर्द
पर किसी के साथ जाने की वो हिम्मत न मिली

Gairon ko apna banake

देख लिया गैरों को, हमने अपना बना के
लूट लिया हम को, हसीन सपना दिखा के
किस कदर रोता है दिल उनकी बेरुखी पे,
जब गुज़र जाते हैं वो, सर अपना झुका के
अब गिनते हैं तारे यूं ही रातों को जाग कर,
पाया क्या हमने, यूं ही दिल अपना जला के
उनकी ग़लतफ़हमी का ज़रा आलम तो देखो,
खुश हैं कितने, किसी ओर को अपना बना के