Tujhse Mohabbat Nahi Rahi
मुझे को अब तुझ से भी #मोहब्बत नहीं रही,
ऐ #ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उस के #इंतज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही...
मुझे को अब तुझ से भी #मोहब्बत नहीं रही,
ऐ #ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उस के #इंतज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही...
नया दर्द एक और दिल में जगा कर चला गया,
कल फिर वो मेरे #शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूंढती रही मैं लोगों की भीड़ में,
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया :(
वक़्त गर साथ है, तो जमाना भी साथ देता है
खुशियों में, अपना क्या पराया भी हाथ देता है
और जब वक़्त की होती है नज़र टेढी,
तो दुश्मन ही क्या, अपना खून भी घात देता है
बर्बाद आशियाँ की, सदायें तू साथ लिए जा
टूटी हुई साँसों की, ये आहें तू साथ लिए जा
जीने की #तमन्ना न रही अब हमको दोस्त,
अपनी यादों की वो बलाएँ, तू साथ लिए जा
मेरा गम कुछ भी नहीं गर तू खुश है यारा,
अपने गम की सारी दवाएं, तू साथ लिए जा
अब तेरे बिन इन बहारों का क्या होगा ?
इस जहां की सारी फ़िज़ाएं, तू साथ लिए जा...