Page - 44

Tujhse Mohabbat Nahi Rahi

मुझे को अब तुझ से भी #मोहब्बत नहीं रही,
#ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उस के #इंतज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही...

Khwab Aur Meri Tanhai

रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ #ख्वाब थे और कुछ मेरी #तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई

Dard Dil Mein Jaga Kar

नया दर्द एक और दिल में जगा कर चला गया,
कल फिर वो मेरे #शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूंढती रही मैं लोगों की भीड़ में,
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया :(

Waqt Jab Sath Nahi Deta

वक़्त गर साथ है, तो जमाना भी साथ देता है
खुशियों में, अपना क्या पराया भी हाथ देता है
और जब वक़्त की होती है नज़र टेढी,
तो दुश्मन ही क्या, अपना खून भी घात देता है

Jeene Ki Tamanna Na Rahi

बर्बाद आशियाँ की, सदायें तू साथ लिए जा
टूटी हुई साँसों की, ये आहें तू साथ लिए जा
जीने की #तमन्ना न रही अब हमको दोस्त,
अपनी यादों की वो बलाएँ, तू साथ लिए जा
मेरा गम कुछ भी नहीं गर तू खुश है यारा,
अपने गम की सारी दवाएं, तू साथ लिए जा
अब तेरे बिन इन बहारों का क्या होगा  ?
इस जहां की सारी फ़िज़ाएं, तू साथ लिए जा...