Mohabbat Ki Kadar Nahi Ki
jab tune kadar hi nahi ki meri mohabbat ki,
to teri #Judai mein aankhein kyun bharenge...
Wo waqt guzar gya jab mujhe teri aarzu thi,
ab tu khuda banke bhi aa jaye to sajda nhi krenge...
jab tune kadar hi nahi ki meri mohabbat ki,
to teri #Judai mein aankhein kyun bharenge...
Wo waqt guzar gya jab mujhe teri aarzu thi,
ab tu khuda banke bhi aa jaye to sajda nhi krenge...
ढूंढते हैं बहुत मगर, कोई काबिल नहीं मिलता
पत्थर मिलते हैं बहुत, मगर दिल नहीं मिलता
कश्तियाँ तो बहुत हैं इस #मोहब्बत के दरिया में,
पर भंवर में फंस कर, कभी साहिल नहीं मिलता
इस बुतों की दुनिया में ज़ज़्बात की कीमत नहीं,
हो जाता है खूने #दिल, मगर क़ातिल नहीं मिलता
अब नामुमकिन है पहचानना इंसान को,
है चेहरे पर मुस्कान, मगर हाले दिल नहीं मिलता...
ना जाने क्यों तूँ मुझसे जुदा है
क्यों आँखों से आंसू जुड़ा है
तूँ रूठी है ,या रूठा खुदा है
कैसे तुम दोनों को मैं बताऊ
मर ना जाऊ दर्द #जुदाई का बुरा है
तेरे बिना दिल कैसे धड़केगा
मेरा दिल ही कही गुमशुदा है ...
ग़म देकर रुला देने की, आदत है उसकी
दूर खड़े खड़े मुस्काने की, आदत है उसकी
बस अजब से रंग दिखा कर ज़िंदगी को,
यूँ ही तमाशा दिखाने की, आदत है उसकी
मोहब्बत तो बस एक खेल है उसके लिए,
लोगों का दिल दुखाने की, आदत है उसकी
पकड़ के रखना अपनी तक़दीर को तुम,
झटके से दिल तोड़ देने की, आदत है उसकी...