Page - 34

Yaad Unki Aati Hai

आती है याद उनकी, जैसे ही शाम ढलती है !
रोता है दिल, जब सितारों की शमा जलती है !
हर आहट पे चोंक जाता है ये बेक़रार दिल,
जब आँगन के पार, ज़रा सी भी हवा चलती है !
कौन है वो ये सच है या फिर #सपना है कोई,
क्यों #दिल की धड़कन, उसे अपना समझती है !
ये #प्यार है या दिल का कोई धोखा है दोस्तो,
अनजान के लिए ये रूह, क्यों इतना तड़पती है !

Logon Ko Parkhne Laga Hoon

अपने दर्दे दिल से अब सिहरने लगा हूँ मैं
खुद की ही खोदी कब्र में गिरने लगा हूँ मैं
बहुत ख्वाब देखे सब को अपना बनाने के
पर लोगों की हक़ीक़त समझने लगा हूँ मैं
अपनों की बेरुखी अब संभलती नहीं यारो
अब तो मोहब्बतों से भी सहमने लगा हूँ मैं
दिली ख्वाहिशे तो मर चुकी है अब दोस्तो
अब चाहतों की गलियों से बचने लगा हूँ मैं
जिसने भी चाहा सिर्फ मतलब के लिए,
अब लोगों की असलियत परखने लगा हूँ मैं

Zindagi tamam hone ko hai

ज़िंदगी का ये #सफर, तमाम अब होने को है
गुज़र गया ये दिन भी, शाम अब होने को है
बहुत दौड़ा हूँ मैं इन पथरीली राहों पे दोस्तो,
लगता है आंसुओं को, आराम अब होने को है
जायेगा छूट पीछा दुनिया के रंजोगम से अब,
हर शख्स को, आखिरी सलाम अब होने को है
बहुत #दिल दुखाया है लोगों ने बन कर अपना,
खुदाया उनका इंतक़ाम, तमाम अब होने को है
सोचा न था कि होगी ऐसे बसर ज़िन्दगी,
लो अच्छा हुआ कि पूरा, इंतज़ाम अब होने को है

Aaj Kyun Hain Aansu

आज क्यों हैं ये आंसू यूं छलछलाते हुए
गुज़र गयीं मुद्दतें किसी को भुलाते हुए
उधर खाली पड़ी हैं पगडंडियां दूर तलक
बस चल रहे हैं अकेले हम लड़खड़ाते हुए
वो #वक़्त वो समां तो कब का गुज़र गया
बस जल रहे हैं कुछ दीये टिमटिमाते हुए
#ज़िन्दगी की शाम है अब सोचना है क्या
बस गुज़रते जा रहे हैं #लम्हें सनसनाते हुए
आती हैं जब कभी याद वो शहनाइयां ,
बस गुज़र जाते हैं कुछ पल गुनगुनाते हुए...

Tujhe Ajmane chale aaye

हम तो तेरे दिल में फूल खिलाने चले आये
तेरे ग़मों को अपने दिल में बसाने चले आये
अफ़सोस तोड़ दिया तूने मेरे दिल का भरम
खुदाया हम तो अपनी जान लुटाने चले आये
न कर बेवफाई इतनी इस नादान दिल से तू
हमतो इसकी खातिर हस्ती मिटाने चले आये
#दिल के कोने में पड़ी तेरी सभी यादें समेंट कर
हम तो तुझे तेरी ही तस्वीर दिखाने चले आये
तेरे दिल में क्या है #दोस्त ये तो बस ख़ुदा जाने
मगर हम तो बस यूं ही तुझे आजमाने चले आये