Page - 20

Haq Se Maango

एक बात हमेशा याद रखना !!!
दुनिया में कुछ मिले या न मिले,
दो चीजें हक से लेनी चाहिए।
एक समोसे के साथ एक्स्ट्रा चटनी
और दूसरा गोलगप्पे के बाद पानी 😜

Pati bechara kaha jaye

घरवाली घर ना हो
तो घर खाने के दौड़ता है;
घरवाली घर हो तो
वो खुद खाने के दौड़ती है!
अब बेचारा पति जाये तो जाये कहाँ! 😂😂😂

Facebook pe pyar

#फेसबुक पे ऐसे लोगों को,
भी #प्यार मिल गया
🙄🤔
जिन्हे मोहल्ले की दुकान पे,
कभी उधार भी नहीं मिला 😂

Na Janta Na Bhagwan

#जनता जिसे चुनती है
वो ‘ #संसद ‘ में बैठते है
और
#भगवान जिसे चुनते है
वो ” #सत्संग ” मे बैठते है

हमें तो ना जनता ने चुना है
ना भगवान ने,
सो #Facebook #WhatsApp #Instagram
पे ही बैठे है 😂😂😂

Nice DP Dear

#जिंदगी में जब कुछ,
अच्छा नहीं चल रहा हो,
तो #DP बदल ले...

Nice DP सुनकर
अच्छा लगेगा 😜😂