Haq Se Maango
एक बात हमेशा याद रखना !!!
दुनिया में कुछ मिले या न मिले,
दो चीजें हक से लेनी चाहिए।
एक समोसे के साथ एक्स्ट्रा चटनी
और दूसरा गोलगप्पे के बाद पानी 😜
एक बात हमेशा याद रखना !!!
दुनिया में कुछ मिले या न मिले,
दो चीजें हक से लेनी चाहिए।
एक समोसे के साथ एक्स्ट्रा चटनी
और दूसरा गोलगप्पे के बाद पानी 😜
घरवाली घर ना हो
तो घर खाने के दौड़ता है;
घरवाली घर हो तो
वो खुद खाने के दौड़ती है!
अब बेचारा पति जाये तो जाये कहाँ! 😂😂😂
#जनता जिसे चुनती है
वो ‘ #संसद ‘ में बैठते है
और
#भगवान जिसे चुनते है
वो ” #सत्संग ” मे बैठते है
हमें तो ना जनता ने चुना है
ना भगवान ने,
सो #Facebook #WhatsApp #Instagram
पे ही बैठे है 😂😂😂