Page - 22

Achhi Bahu Milti Hai

बोलते हैं कि :-
गर्मियों में पक्षियों के लिए
छत पर पानी रखने से
अच्छी बहू मिलती है !

मैं तो #मरिंडा रखकर आया हूँ
मुझे तो #कैटरीना मिलनी चाहिए 😜

Pepsi Ki Bottal

पत्नी: पहले मेरा फिगर
#पेप्सी की बोतल की तरह था 💃
पति: वो तो अभी भी है 😁 !
पत्नी: सच 😊

पति: हाँ पहले 300 एम एल की थी,
अब 2 लीटर की है 😜 😂 !!!

Message for Mosquitos

डियर #मच्छरों,

अगर #खून ही पीना है
तो मुझे बता दिया करो

मैं चम्मच में डाल के
एक साइड में रख के सो जाया करूँगा!

यूं कान में आ के
*लूंगी डांस.. लूंगी डांस* करने की क्या ज़रूरत है ? 😜

Teacher versus Banker

एक दिन एक #शिक्षक पैसे निकालने
#ATM गए तो ATM ख़राब था ।
चेक बुक उनके पास थी
तो बैंक चले गए
एक हजार का चेक भरकर कैशियर को दिया,
कैशियर बोला सर पांच हजार से कम पर चार्ज लगेगा ।

शिक्षक ने दूसरा चेक छह हजार का भरा
तो कैशियर ने छह हजार शिक्षक को दे दिए।
अब शिक्षक ने एक हजार जेब में रखे
और पांच हजार की जमा की पर्ची भरकर कैशियर को थमा दी ।
अब #कैशियर काट खाने वाली नजरों से घूर रहा था 🙄
शिक्षक बोले :- ये जो नियम बनाने वाले हैं न
उनको ट्यूशन मैंने ही पढ़ाया था ,
बोल देना ….सर आये थे 😜

Aurton Ka Dil

नोट : सच्ची घटना पे आधारित

औरतो का #दिल 💔
सही मायनों में कब टूटता है

जब वो अपने जैसे प्रिंट का सूट
मोहल्ले की काम वाली
को पहने देखती है  😜 😂