Page - 21

Dil lagane se achha

#दिल लगाने से अच्छा है
चेहरे पर मुलतानी मिट्टी लगा लो

कसम से
गज़ब का निखार आएगा 😎 😂

First Day in Gym

जिम में पहला दिन:
ट्रेनर: हाँ तो मैडम शुरू करें?
लड़की: अरे सर !
आज तो मेरा जिम में पहला दिन है,
आज तो मैं सिर्फ मशीनों के साथ सेल्फी लूंगी 😂😂😂

Dost Ka Number De

लडका अपनी गर्लफ्रेन्ड से..😍
मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नही
पर तुम्हे पलको पे बैठा के घुमाउंगा,😃
उसके जैसा बडा घर नही
पर तुम्हे #दिल में रखुंगा,😃😄
उसके जीतने पैसे नही
पर मजदुरी करके खिलाउंगा
और क्या चाहिए तुम्हे ? 😊😃😄
लडकी : बस कर पगले, रुलायेगा क्या ?
चल अपने दोस्त का नंबर दे….😜 😉

Ladke TV Par

Ladke TV Par hindi funny status

बारिश आ जाए तो चैनल वाले
लड़कियां दिखाते हैं,
रिज़ल्ट आ जाए तो
लड़कियां दिखाते हैं,
मैच आ रहा है
तो लड़कियां दिखाते हैं।
लड़के टीवी पर तभी आते हैं
जब गांजा बेचने वाला गिरोह दिखाना होता है ! 😂😂😂

Safal Aadmi Ke Piche

#PM भी कुंवारा
#TATA भी कुंवारा!
#BATA भी कुंवारा!
#Kalam भी कुंवारा!
#Salman भी कुंवारा!
#Yogi भी कुंवारा
और तो और
#बाबा_रामदेव भी कुंवारा!
निगाहें अब उस #हरामखोर को ढूंढ रही हैं...
जिसने कहा था हर सफल आदमी के पीछे
एक औरत का हाथ होता है !!! 😜 😛