Main Itna Masoom Tha
पहले मैं तो इतना मासूम था
इतना भोला था इतना भोला था
कि 🙄
मुझे फोन की सेटिंग के अलावा
और कोई सी भी सेटिंग करनी नहीं आती थी 😜
पहले मैं तो इतना मासूम था
इतना भोला था इतना भोला था
कि 🙄
मुझे फोन की सेटिंग के अलावा
और कोई सी भी सेटिंग करनी नहीं आती थी 😜
राष्ट्रीय पक्षी : मोर
राष्ट्रीय प्राणी : बाघ
राष्ट्रीय बीमारी : अंदर से
अच्छा नहीं लग रहा
और
राष्ट्रीय उपचार : थोडी 🥃 ले ले,
फिर अच्छा लगेगा 😂😂😂
बड़े बुजुर्ग कहते हैं
जो दोगे वही वापिस मिलेगा
🤔 🙄
फिर ये लडकियाँ
लड़कों को..
–
I Love You के बदले Love You Too
क्यूँ नहीं कहती..??? 😂
एक ताज़ा शोध से पता चला है कि...
गुस्से में पत्नी,
पति पर बड़बड़ तो करती ही है
पर साथ में घर का काम भी
फटाफट निपटाती जाती है !!!
कहते हैं एक गिलास पानी पिलाने से
दस गुणा पुण्य मिलता है 🤔 😏
सोचो आपको किसी को एक
ठंडी बियर पिलाने से कितना पुण्य मिलेगा 😜 😁 !