Page - 18

Bank Mein Hun

गर्लफ्रेंड :- कहाँ हो तुम ???
लड़का :- बैंक में हूँ !

गर्लफ्रेंड :-
तो मुझे 8000 रुपए नये फ़ोन के लिए
और 2000 रूपए कपडे के लिए चाहिए 😊

लड़का :- ब्लड बैंक में हूँ,
खून पीयेगी 😂😂😂

Bachpan Se Genius

साइन्स कहता है
👉 पानी उबालने से कीटाणु मर जाते हैं !!!
🙄 🤔

पर साइन्स को यह भी नहीं पता
कि कीटाणु के मर जाने के बाद भी
उनकी डेड बॉडी तो पानी में ही रह जाती है।….

स्ट्यूपिड साइन्स!.😂
कसम से, बचपन से ही जीनियस हूं…
पर कभी घमंड नहीं किया !!!  😊

Barsaat Ke Mausam Mein

बरसात के इस सुहाने मौसम में
Singles – सपने देखते हैं
Couples – Date करते है
शादीशुदा : ये कपड़े कहाँ सूखने डालूँ 😂😂😂

Tasveer Chahiye Aapki

ना दिल से लगाने के लिए
ना घर में सजाने के लिए

बस एक तस्वीर चाहिए आपकी

मेरे खेत से कौवा भगाने के लिए...
😂🤣😂

Itihaas Ke Paper Mein

स्कूल में परीक्षा के समय
इतिहास के पेपर में
जो सवाल नहीं आता था
उसको खाली छोड़ देता था...

लेकिन गलत लिख के
कभी इतिहास से
छेड़छाड़ नहीं करता था 😂😂😂