Bank Mein Hun
गर्लफ्रेंड :- कहाँ हो तुम ???
लड़का :- बैंक में हूँ !
गर्लफ्रेंड :-
तो मुझे 8000 रुपए नये फ़ोन के लिए
और 2000 रूपए कपडे के लिए चाहिए 😊
लड़का :- ब्लड बैंक में हूँ,
खून पीयेगी 😂😂😂
गर्लफ्रेंड :- कहाँ हो तुम ???
लड़का :- बैंक में हूँ !
गर्लफ्रेंड :-
तो मुझे 8000 रुपए नये फ़ोन के लिए
और 2000 रूपए कपडे के लिए चाहिए 😊
लड़का :- ब्लड बैंक में हूँ,
खून पीयेगी 😂😂😂
साइन्स कहता है
👉 पानी उबालने से कीटाणु मर जाते हैं !!!
🙄 🤔
पर साइन्स को यह भी नहीं पता
कि कीटाणु के मर जाने के बाद भी
उनकी डेड बॉडी तो पानी में ही रह जाती है।….
स्ट्यूपिड साइन्स!.😂
कसम से, बचपन से ही जीनियस हूं…
पर कभी घमंड नहीं किया !!! 😊
बरसात के इस सुहाने मौसम में
Singles – सपने देखते हैं
Couples – Date करते है
शादीशुदा : ये कपड़े कहाँ सूखने डालूँ 😂😂😂
ना दिल से लगाने के लिए
ना घर में सजाने के लिए
बस एक तस्वीर चाहिए आपकी
मेरे खेत से कौवा भगाने के लिए...
😂🤣😂
स्कूल में परीक्षा के समय
इतिहास के पेपर में
जो सवाल नहीं आता था
उसको खाली छोड़ देता था...
लेकिन गलत लिख के
कभी इतिहास से
छेड़छाड़ नहीं करता था 😂😂😂