Maa Ki Dua Hamare Sath
लोगो से कह दो
हमारी तकदीर से जलना छोड दे,
हम घर से दवा नही
माँ की दुआ लेकर निकलते है...
लोगो से कह दो
हमारी तकदीर से जलना छोड दे,
हम घर से दवा नही
माँ की दुआ लेकर निकलते है...
ज़िन्दगी हँसाये तो समझना
कि अच्छे कर्मो का फल मिल रहा है...
और..
#ज़िन्दगी रुलाये तो समझ लेना
कि अच्छे कर्म करने का वक़्त आ गया है...
तमाम ठोकरेँ खाने के बाद
ये अहसास हुआ मुझे
.
.
कुछ नही कहती हाथों की लकीरें
खुद बनानी पडती है बिगडी तकदीरें
दूसरों में कमियाँ ढुढने वाले लोग
उस मक्खी की तरह होते है
जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोड कर
जख्म पर ही बैठती है...
जो हुआ अच्छा हुआ
जो हो रहा है वो अच्छा हो रहा है
जो होगा वो भी अच्छा होगा ...
.
तुम्हारा क्या गया जो तुम रोते हो ...?
तुम क्या लाये थे जो तुमने खो दिया..?
तुमने क्या पैदा किया जो नष्ट हो गया है...?
.
तुमने जो लिया यहीं से लिया
जो दिया है यहीं पे दिया है..;
.
जो आज तुम्हारा है
कल किसी और का था
और कल किसी और का होगा !
परिवर्तन ही संसार का नियम है ...!