Page - 31

Maa Ki Dua Hamare Sath

लोगो से कह दो
हमारी तकदीर से जलना छोड दे,
हम घर से दवा नही
माँ की दुआ लेकर निकलते है...

Zindagi jab rulaye to

ज़िन्दगी हँसाये तो समझना
कि अच्छे कर्मो का फल मिल रहा है...
और..
#ज़िन्दगी रुलाये तो समझ लेना
कि अच्छे कर्म करने का वक़्त आ गया है...

Takdeer khud banai jati hai

तमाम ठोकरेँ खाने के बाद
ये अहसास हुआ मुझे
.
.
कुछ नही कहती हाथों की लकीरें
खुद बनानी पडती है बिगडी तकदीरें

Doosron mein kami dhundna

दूसरों में कमियाँ ढुढने वाले लोग
उस मक्खी की तरह होते है
जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोड कर
जख्म पर ही बैठती है...

Change is the rule of world

जो हुआ अच्छा हुआ
जो हो रहा है वो अच्छा हो रहा है
जो होगा वो भी अच्छा होगा ...
.
तुम्हारा क्या गया जो तुम रोते हो ...?
तुम क्या लाये थे जो तुमने खो दिया..?
तुमने क्या पैदा किया जो नष्ट हो गया है...?
.
तुमने जो लिया यहीं से लिया
जो दिया है यहीं पे दिया है..;
.
जो आज तुम्हारा है
कल किसी और का था
और कल किसी और का होगा !
परिवर्तन ही संसार का नियम है ...!