Mere Lafzo Se Mat Kar
मेरे लफ्जो से मत कर
मेरे किरदार का फैसला
.
तेरा वजूद मिट जाएगा
मेरी हकीकत ढूँढ़ते ढूँढ़ते...
मेरे लफ्जो से मत कर
मेरे किरदार का फैसला
.
तेरा वजूद मिट जाएगा
मेरी हकीकत ढूँढ़ते ढूँढ़ते...
मेरे ईश्वर! हज़ारों ऐब हैं मुझमे, नहीं कोई हुनर बेशक,
मेरी खामी को तू मेरी खूबी में तब्दील कर देना...
मेरी हस्ती है एक खारे समंदर सी मेरे दाता,
तू अपनी रहमतों से इसको मीठी झील कर देना।
एक बात मेरी हमेशा याद रखना दोस्तों
.
हुकुम का इक्का कितना भी बड़ा हो,
रानी हमेशा बादशाह की ही होती है।।
एक ऐसा वक़्त था #दोस्त बोलते थे,
"चलो मिलकर कोई प्लान बनाते हैं"
और अब बोलते हैं,
"चलो मिलने का कोई प्लान बनाते हैं"
कोमल फूलों की तरह,
अनमोल मोतियो के जैसी,
रात को टिमटिमाते तारों की तरह,
खुशियों की मिसाल है बेटी।
बहते झरनो की तरह,
सुहानी हवाओ के जैसी,
वर्षा की उस बूदं की तरह
जो गिर सीप मे बन गई मोती,
सच कहूँ तो ईश्वर का,
अनोखा उपहार है - बेटी,
खुशियों की मिसाल है बेटी।