Page - 29

Mere Lafzo Se Mat Kar

मेरे लफ्जो से मत कर
मेरे किरदार का फैसला
.
तेरा वजूद मिट जाएगा
मेरी हकीकत ढूँढ़ते ढूँढ़ते...

Hey Ishwar Rehmat Kar

मेरे ईश्वर! हज़ारों ऐब हैं मुझमे, नहीं कोई हुनर बेशक,
मेरी खामी को तू मेरी खूबी में तब्दील कर देना...
मेरी हस्ती है एक खारे समंदर सी मेरे दाता,
तू अपनी रहमतों से इसको मीठी झील कर देना।

Rani hamesha Baadshah Ki

एक बात मेरी हमेशा याद रखना दोस्तों
.
हुकुम का इक्का कितना भी बड़ा हो,

रानी हमेशा बादशाह की ही होती है।।

Friendship changed with time

एक ऐसा वक़्त था #दोस्त बोलते थे,
"चलो मिलकर कोई प्लान बनाते हैं"
और अब बोलते हैं,
"चलो मिलने का कोई प्लान बनाते हैं"

Ishwar Ka Uphar Hai Beti

कोमल फूलों की तरह,
अनमोल मोतियो के जैसी,
रात को टिमटिमाते तारों की तरह,
खुशियों की मिसाल है बेटी।
बहते झरनो की तरह,
सुहानी हवाओ के जैसी,
वर्षा की उस बूदं की  तरह
जो गिर सीप मे बन गई मोती,
सच कहूँ तो ईश्वर का,
अनोखा उपहार है - बेटी,
खुशियों की मिसाल है बेटी।