To Dua Qabool Ho Gai
ज़िंदगी भर मौत के लिए
दुआ करते रहे खुदा से..
:
:
और जब जीना चाहा
तो दुआ क़बूल हो गई...!!!
ज़िंदगी भर मौत के लिए
दुआ करते रहे खुदा से..
:
:
और जब जीना चाहा
तो दुआ क़बूल हो गई...!!!
जीतने वाला ही नही.......
बल्कि
'कहाँ पे क्या हारना है' ,
ये जानने वाला भी सिकंदर होता है.......!
प्रेमी और दोस्त में क्या फर्क है?
प्रेमी कहता है, "तुम्हें कुछ हुआ
तो मैं ज़िंदा नहीं रहूँगा।"
और दोस्त कहता है, "जब तक मैं ज़िंदा हूँ,
तुम्हें कुछ नहीं होने दूँगा।"
कभी फूलों की तरह मत जीना
जिस दिन खिलोगे टूट कर बिखर जाओगे
.
जीना है पत्थर की तरह जीयो
जिस दिन तराशे गए "खुदा" बन जाओगे
कोई ना दे हमे खुश रहने की दुआ
तो भी कोई बात नही,
.
.
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नही
बाँट दिया करते है... (y)