Page - 30

To Dua Qabool Ho Gai

ज़िंदगी भर मौत के लिए
दुआ करते रहे खुदा से..
:
:
और जब जीना चाहा
तो दुआ क़बूल हो गई...!!!

Haarne wala bhi Sikandar

जीतने वाला ही नही.......
बल्कि
'कहाँ पे क्या हारना है' ,
ये जानने वाला भी सिकंदर होता है.......!

Difference between Lover & Friend

प्रेमी और दोस्त में क्या फर्क है?
प्रेमी कहता है, "तुम्हें कुछ हुआ
तो मैं ज़िंदा नहीं रहूँगा।"
और दोस्त कहता है, "जब तक मैं ज़िंदा हूँ,
तुम्हें कुछ नहीं होने दूँगा।"

Phoolon ki tarah mat jio

कभी फूलों की तरह मत जीना
जिस दिन खिलोगे टूट कर बिखर जाओगे
.
जीना है पत्थर की तरह जीयो
जिस दिन तराशे गए "खुदा" बन जाओगे

Khush Rehne Ki Dua

कोई ना दे हमे खुश रहने की दुआ
तो भी कोई बात नही,
.
.
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नही
बाँट दिया करते है... (y)