Page - 57

Jala Kar Khaak Kar Diya

जिन पर लुटा दीं हमने, बिना हिसाब दौलतें
उन्होंने दो गज़ कफ़न भी, हमें नाप कर दिया
जिन्होंने अब तलक हमें अपने नाम से जाना
उन्होंने बदल कर मेरा नाम, अब लाश कर दिया
बचाते रहे हमेशा जिन्हें, हर तपिश से हर कदम
उन्होंने चंद लम्हों में, जला कर ख़ाक कर दिया
बरकरार थीं सांसें तब तक, अनेकों थे रिश्ते "मिश्र"
पर बाद मरने के सभी ने, गुज़री हुई रात कर दिया

Wo Itni Mohabbat karti hai

Itni wo humse #Mohabbat karti hai,
ke humse wafa karte wo bewafa ban gayi,

Itni bekaraari hai uski aankhon mein,
Par wo kehti hai ki koi dhool pad gayi…

Wo Dil Tod Kar Roye

वो रोए तो बहुत, पर मुझसे मूह मोड़ कर रोए,
कोई मजबूरी होगी तो #दिल तोड़ कर रोए...
मेरे सामने कर दिए मेरे तस्वीर के टुकड़े,
पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए...

Wo Bewafa Ho Gye Gam Nhi

गले से ग़मों को न लगाएं तो क्या करें
यूं रात दिन आंसू न बहाएं तो क्या करें...
उन्हें अंधेरों से सख्त नफ़रत है दोस्तों,
अगर #दिल अपना न जलाएं तो क्या करें...
जुर्म किया है कि #मोहब्बत कर बैठे हम,
अगर उसे दिल से न निभाएं तो क्या करें...
हमें #गम नहीं कि वो #बेवफा हो गए,
अगर हम भी वफ़ा न निभाएं तो क्या करें...

Raaste sare kho gye

#खुद ही #रोये और रोकर #चुप हो गये,
वो #ख़्बाव सारे #चकनाचूर हो गये...
#जिन्दगी के सफ़र में यूँ #मदहोश हुये,
कि #रास्ते सारे #मँज़िल के ही #खो गये...

फंसे है ऐसे भ्रमज़ाल में कि #यारों,
अपने पराये ही #दूर हो गये...
यूँ तो #डूब गये हम भी #मोहब्बत के #शहर में आकर,
जो हम #नफ़रत पाने को हम #मज़बूर हो गये...