Page - 38

Roothna saha nahi jata

हमसे नफरतों का बोझ अब सहा नहीं जाता
हमसे अपनों के फरेबों में अब रहा नहीं जाता
भुगती है उम्र भर बद गुमानियाँ लोगों की
हमसे किसी का मिज़ाज़ अब सहा नहीं जाता
एक मुद्दत गुज़र गयी उजाले की तलाश में
हमसे अंधेरों का ये मंज़र अब सहा नहीं जाता
कैसे जी लेते हैं लोग दुनिया में अकेले अकेले
हमसे तन्हाइयों में रहना अब सहा नहीं जाता
मनाते रहे ताजिंदगी हम रूठे हुओं को ,
हमसे किसी का यूं रूठना अब सहा नहीं जाता...

Patthar Dilon se pyar

यारो पत्थर दिलों से, कभी प्यार मत मांगो
अपने जिगर के लिए, पैनी कटार मत मांगो
जीना है गर प्यार से तो तन्हा जीलो मगर,
किसी के साथ जीने का, इख्तियार मत मांगो
न झेल पाओगे तुम इस #मोहब्बत के झटके,
तुम अपनी ज़िन्दगी का, खरीदार मत मांगो
कभी खिज़ाओं में बहार नहीं आती है,
#गुलशन के काँटों से, फूलों सा प्यार मत मांगो

Wo Rishta Hi Tod Gya

जो था कभी अपना, वो तो रिश्ता ही तोड़ गया
जो था सफर का साथी, वो #तन्हा ही छोड़ गया
जो ढूढ़ता था बहाना हमसे मिलने का हर दम,
वो बेवफा तो, इस शहर का रस्ता ही छोड़ गया
वक़्त के साथ देखो कैसे रंग बदलती है दुनिया,
आहिस्ता से #यार भी, हमें तरसता ही छोड़ गया
जो खुश हो के मिलता था कभी हमसे भी,
वो भी बुरे दौर में, हम को तड़पता ही छोड़ गया..

Kabhi Na khush Reh Payege

हमने एक दूसरे से जब वफ़ा करनी चाही थी
तब ज़िन्दगी हम दोनों से बेवफाई कर गयी
एक दूजे से अलग हो के कुछ ना रह गया था
बस यादें ही थी जो चोटों की भरपाई कर गयी
कभी ना खुश रहे पाएंगे ऐसा काम ये #जुदाई कर गयी

Khud Se Anjaan Hoon Main

जिस शख्स में हमदर्द तलाशती हैं मेरी नज़रें
वो ही क्यूँ दर्द बाँट जाता है ?
जिसकी राहों में पलकें बिछाता हूँ रोज़
वो ही मेरी राहों से कदम चुराता है
मुझे तो उसके सिवा कुछ याद ही नहीं
फिर क्यूँ उसके लिए #गुमनाम हूँ मैं ?
तुझमे मेरी पहचान ढूंढता
मगर खुद से अनजान हूँ मैं...