डॉक्टरी की पढाई के बाद आप #डॉक्टर ही बनते हैं।
लेकिन इंजीनियरिंग की पढाई के बाद
आप चपरासी से लेकर मुख्यमंत्री तक कुछ भी बन सकते हैं!!!
और हाँ, #Luck साथ रहा तो इंजीनियर भी।
कहने का मतलब है इंजीनियरिंग में बहुत Scope है
हम हिन्दुस्तानी युद्ध से नहीं डरते।
हम सिर्फ इस बात को लेकर Tension में हैं
कि युद्ध के बाद
हमारे देश के बच्चों को
History में एक Extra Chapter पढ़ना पड़ेगा।
"एक था पाकिस्तान"
ये तो अच्छा हुआ कि
1947 में #WhatsApp और #Facebook नहीं था,
वरना आज़ादी के लिए कोई जंग में उतरता ही नहीं,
लोग घर बैठे ही कहते कि
इस #Msg को इतना फैलाओ
कि अंग्रेज खुद भारत छोड़कर भाग जाए !!!