Page - 61

Engineering Mein Scope Hai

डॉक्टरी की पढाई के बाद आप #डॉक्टर ही बनते हैं।
लेकिन इंजीनियरिंग की पढाई के बाद
आप चपरासी से लेकर मुख्यमंत्री तक कुछ भी बन सकते हैं!!!
और हाँ,
#Luck साथ रहा तो इंजीनियर भी।
कहने का मतलब है ‎इंजीनियरिंग‬ में बहुत ‪Scope है

Ek Tha Pakistan

हम हिन्दुस्तानी युद्ध से नहीं डरते।
हम सिर्फ इस बात को लेकर Tension में हैं
कि युद्ध के बाद
हमारे देश के बच्चों को
History में एक Extra Chapter पढ़ना पड़ेगा।
"एक था पाकिस्तान"

Kagaz Pe Gazal Likhi

कागज़ पे लिखी गज़ल,
बकरी चबा गयी !
चर्चा पूरे शहर में हुई,
कि बकरी शेर खा गयी !!!

Wo Bharat Ka PM Hai

कुदरत का करिश्मा देखो
जो अपने पति की ना हुई वो
राजस्थान की सी.एम. है !
और जो अपनी पत्नी का नहीं हुआ,
वो भारत का पी.एम. है !!!

No WhatsApp & Facebook in 1947

ये तो अच्छा हुआ कि
1947 में #WhatsApp और #Facebook नहीं था,
वरना आज़ादी के लिए कोई जंग में उतरता ही नहीं,
लोग घर बैठे ही कहते कि
इस #Msg को इतना फैलाओ
कि अंग्रेज खुद भारत छोड़कर भाग जाए !!!