Page - 60

Girls in Suit Shop

सूट की दुकान में लड़कियों को
बस 2 ही बाते कहते देखता हूँ
"इसी डिजाइन में  दूसरा कलर दिखाईये भैया"
और
"इसी कलर में दूसरा डिजाइन दिखाईये भैया" :D :P

Bibi Nyi Ya Bibi Nahi

जिस भी कपल (Couple ) को
हंसते, मुस्कुराते बाते करते देखता हूँ ,

मन में बस एक ही ख्याल आता है.
या तो
बीबी ‘नई’ है…
या
बीबी नहीं है...!!!

Who Invented the Internet

निगाहें आज ढूँढ रही,…
उस महान विचारक को

जिसने बरसो पहले कहा था,
“इंटरनेट का अविष्कार,…..
लोगो का समय बचाएगा”

Politics & Real Life

चाय से शुरू हुई थी ये सरकार, गाय पे अटक गई...
विकास की मम्मी रास्ते में कही भटक गई !!!
लडकियां भाव खा रही हैं लडके धोखा खा रहे हैं
पुलिस रिश्वत खा रही हैं, नेता माल खा रहे हैं
किसान जहर खा रहा है, जवान गोली खा रहा है
कौन कहता है कि भारत भूखा मर रहा है ।।।।
झाडू वाला मुख्यमंत्री है, चाय वाला प्रधानमंत्री हैं
12वी पास देश की शिक्षा मंत्री है
9 वी फेल बिहार का उपमुख्यमंत्री
अंगूठा टेक सरपंच
और हम ग्रेजुएट डिप्लोमा वाले
#FACEBOOK aur #WHATSAPP पर
Group Group  खेल रहे हैं

Railway Station Warning Funny

रेलवे स्टेशन मे लिखा था,
अंजान आदमी से कोई चीज ना ले!
बस फिर क्या था,

हमने टिकट ही नही लिया
अभी पिता जी थाने से छुड़वाकर लाए हैं :D :P