Page - 59

Girls Tension After Modi's Decision

बहुत सी लड़कियाँ इस तनाव में हैं
कि मोदी जी कहीं आधी रात से
ब्यूटी पार्लर न बंद करवा दें।
क्योंकि वहाँ भी Black से White धड्ड्ले से होता है :D :P

Songs in New Note Chip?

मोदी जी उस समय
बेहोश होते-होते बचे,
जब राहुल गांधी ने उनसे पूछा ।

2000 के #नोट की चिप में
#गाने भरवा सकते हैं क्या ???

Wo Mili Bank Mein

आज बरसों बाद वो मिली
भी तो सिर्फ #Bank में।

अब तुम ही बताओ यारों 
हम Bank में #मोहब्बत करते
या 1000/500 के नोट बदलते.....

Note Badalva De Galib

बदलवा दे मेरे नोट ए ग़ालिब,
या वो जगह बता दे, जहाँ कतार न हो।
उमर-ए-दराज़ माँग कर लाये थे चार दिन,
दो कमाने में लग गए और दो बदलवाने में !!!

Check WhatsApp Again & Again

छोटे बच्चे की चढ्ढी और #WhatsApp
दोनों बराबर है !!!

क्योंकि थोड़ी-थोड़ी देर में
दोनों को चेक करना पड़ता है,
कि कुछ आया तो नहीं। :D :P