Safai Abhiyan By Narender Modi
*गजब संयोग||*
झाड़ू आम आदमी के पास है,
हाथ कांग्रेस के पास है
और
सफाई नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं... :D :P
*गजब संयोग||*
झाड़ू आम आदमी के पास है,
हाथ कांग्रेस के पास है
और
सफाई नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं... :D :P
एक बाबा ने आवाज लगाई
" बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है"
अंदर से आवाज आई
" तेरी बहन बैंक गयी है,
आज तेरा जीजा भी भूखा है" !!!
लड़कियों ने #Miss_Call को
इतना बदनाम कर दिया है कि
गलती से किसी दोस्त की भी
मिस कॉल आ जाये तो माँ कहती है,
"जा तेरी महारानी का बुलावा आ गया"!!!
ज़िंदगी में भले ही एक #लड़की ना पटाई हो
लेकिन...
आज भी ग़म भरे गाने सुनकर ऐसा लगता है
जैसे चार-पाँच, एक साथ छोड़कर चली गयी हों !!! :/