Page - 55

Valentine Idea By Advocate

वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले
एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए ।
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे
और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –
“हैल्लो जान !! पहचान गए ना ?
शाम को मिलो, "आई लव यू ”।

दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है ?
तो वकील साहब ने बताया –
पिछले वैलेंटाइन डे पर
आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे।
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे ।

इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ।
धन्धे में सब जायज है।
क्यूँकि माँ कहती थी
"कोई भी धंधा छोटा नहीं होता
और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता "

दुकानदार बेहोश !!!

Facebook Like and Comment

आजकल #Facebook पर फोटो
#Like और #Comment का प्रचलन इतना बढ़ गया है कि
बीवी ने अपने X-Ray को मुझे दिखाया
तो मेरे मुँह से निकल गया, "Nice Pic"...
.
.
.
.
फिर क्या... एक X-Ray फिर खुद का करवाना पड़ा !!!!

Bhoot Unemployed Ho Gye

एक वक्त था जब रात 12 बजे के बाद
भूत ,प्रेत ,चुड़ैल से डर लगने लगता था ,,,
लेकिन #Twitter, #WhatsApp
और #Facebok नें इनका रोजगार छीन लिया !!!

Akhilesh wants cycle

जिस उम्र में बेटा बाप को
गाड़ी *गिफ्ट* करता है....
.
.
.
उस उम्र में #अखिलेश
अपने बाप की...
*साइकिल छीन रहे...

Mobile Cover Or Helmet

INDIA में लोग भले ही हेलमेट ना पहने
पर फ़ोन कवर और स्क्रीन गार्ड ज़रूर लगाएंगे,
चाहे सर फुट जाये पर मोबाइल को
एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए :D :P