Waqt ka sath badal gya
पहले दो लोग झगडते थे,
तो तीसरा छूडवाने जाता था…
आजकल तीसरा विडीओ बनाने लगता है !!! :D
वक्त के साथ सब बदल जाता है,
पुराने ज़माने में जिसे . ठेंगा कहते थे,
वो आज #LIKE कहलाता है ... :D :P
पहले दो लोग झगडते थे,
तो तीसरा छूडवाने जाता था…
आजकल तीसरा विडीओ बनाने लगता है !!! :D
वक्त के साथ सब बदल जाता है,
पुराने ज़माने में जिसे . ठेंगा कहते थे,
वो आज #LIKE कहलाता है ... :D :P
मेरी वाली #iPhone 7 की डिमांड नही करती,
क्योकि उसे पता है जो बंदा खुद
2 साल से टूटी स्क्रीन का लुमिया
लेकर घुम रहा है
वो क्या खाक दिलायेगा !!!
जिदंगी में कितने भी
दुख मिलें, गम मिलें
अपने आँसू बह जाने देना
उन्हें रोकना मत
क्योंकि
रूके हुए पानी में ही
डेंगू वाले मच्छर अंडे देते हैं :D :P
Respect the Paan Wala.
He is the only guy
Who asks you for permission:
"Sir, Choona Lgaun?"
Baaki Sab Bina Puche Hi Laga Dete Hain!!!
250 रुपये की क्रीम, आईलाइनर,
लिपस्टिक और फेसवाश etc.
ये नाटक करने की क्या ज़रुरत है।
जब बाहर जग्गा डाकू की तरह
मुँह बाँध के ही निकलना है :D :P