Page - 45

Mohabbat Kab Karni?

ग़ालिब से मैंने पूछा:-
#मोहब्बत शादी से
पहले  करनी चाहिए या
शादी के बाद?

ग़ालिब ने कहा :-
कभी भी करो
बस बीबी को
पता नही चलना चाहिए 😜😎

Theka Kahan Hai?

हिंदुस्तान में टाइम क्या हुआ है
के बाद दूसरा सबसे ज्यादा
पूछा जाने वाला सवाल है:-
भाई साहब !
यहाँ आस-पास ठेका 🍷🍺 कहाँ है…?

Railway Lines Funny Ads

जैसे सुहागन महिला,,
बिना सिंदूर के अधूरी होती है,*✋🏻😎

ठीक वैसे ही #भारत में
रेलवे लाइन के पास की दीवारें
“गुप्त रोग” के विज्ञापन
के बगैर अधूरी होती हैं !!! 😜😂

Rahul Gandhi Nahi

तुझसे #इश्क़ करता हूँ..
हमेशा तेरा साथ निभाउंगा 👫 ,
.
.
.
मैं राहुल गांधी नहीं..
जो सिर्फ चुनावों में आऊंगा  😜😂

When Internet Pack finish

जब इंटरनेट पैक खत्म हो जाता है
तभी याद आता है कि...
अरे मोबाइल में तो
म्यूजिक प्लेयर,
वीडियो प्लेयर
और गेम्स भी तो हैं 😜