Page - 46

Google Maps Unable

#Google Maps अभी भी

हमें ये बताने में असमर्थ है
कि..
.
.
.
#प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया..??? 🙄😜

Mere Ishq Mein

*वो कहती है * :-
मेरे पास रहो ❤
आस पास रहो 💗
मेरे इश्क़ में 😍
दिन रात रहो
यानि कि …
बर्बाद थे ,
बर्बाद हो ,
बर्बाद रहो…!!! 😛😂

Indian mosquito with torch

अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे,
उसने सारी लाइट बंद कर दी,
तभी कमरे में #जुगनू आया।
अंग्रेज: ओ माई गॉड,
#इंडिया का मच्छर साला
टोर्च लेकर ढूंढ रहा है !!! 🤔😛

Lion tattoo on arm

लड़का: मेरे बाजू पर शेर का टैटू 🦁 बना दो !
टैटू वाला: साले तेरे बाजू पर
साँप बनाने की जगह नहीं
और बात करता है शेर बनाने की !!! 😀😂

Kabaddi Mein Champion

एक विदेशी ने एक भारतीय छात्र से पूछा :-
दुनिया में इतने खेल हैं फिर भी आप लोगों ने
#कबड्डी में ही क्यों नाम कमाया ?

छात्र ने कहा :-कबड्डी में जब कोई
अपनी मंजिल पर पंहुचना चाहता है
तो सारे लोग उसकी टांग खींचते है,
हमारे देश के लोग बस इसी में एक्सपर्ट हैं,
इसलिये कबड्डी में हम चैंपियन हैं। 😂🤣