Page - 44

WhatsApp - How to Update

लड़का: #WhatsApp अपडेट कर लो!
लड़की: कैसे करते हैं? 🤔🙄

लड़का: #Play_Store पे जाओ
और वहाँ से कर लो!
लड़की: हमारे गाँव में
Play Store नहीं है 😬
जनरल स्टोर है वहाँ से कर लूँ  !!!

Aadat Nahi Lagi

लोग कुछ दिन #सिगरेट शराब पीते हैं
और आदत लग जाती है!
हमको देखो, हम #बचपन से पढाई कर रहे हैं,
लेकिन आज तक आदत नहीं लगी!
खुद पर कंट्रोल होना चाहिए 😜

Bijli to band hai

एक लड़के पर बिजली का तार गिर गया,,,
लड़का तड़प-तड़प कर मरने ही वाला था
कि अचानक उसे याद आया
बिजली तो 2 दिन से बंद है।

वापस उठकर हँसते हुए बोला,
"साला, याद नहीं आता तो मर जाता।" 😀😂

Patang Udane Ke Bahane

वो छत पर चढ़े पतंग उड़ाने के बहाने,
बाजु वाली भी आई कपडे सुखाने के बहाने,
बीवी ने देखा ये हसीन नज़ारा
वो डंडा लेकर आई बन्दर भगाने के बहाने  😬😂 !!!

Patanjali ke biscuit

Patanjali ke biscuit hindi funny status

पतंजलि के बिस्कुटों का
वजन कम निकलने पर
बाबा का कहना है!

हमने तो तोलकर ही पैक किये
पर बिस्कुटों ने योग करके
अपना वजन कम कर लिया 😂 !!!