Page - 43

Baap Ko Mat Sikha

लड़की- जानू !
तुम बाइक ज्यादा तेज मत चलाना,
कही एक्सीडेंट हो गया तो 😱
लड़का - तुम मेरा कितना ख्याल रखती हो,
थैंक्स डार्लिंग ☺😍

लड़का का दोस्त - भाई गाड़ी तेज मत चलइयो,
और हेलमेट भी लेजा।
लड़के का जवाब-
चल अपने बाप को मत सिखा !!! 😜😀

Father Reaction On MarkSheet

काम पर से थक हार कर घर आया, सोफे पर बैठ गया।
पत्नी ने पानी का गिलास दिया और बच्चे ने मार्कशीट सामने रखी।

हिंदी 44
अंग्रेजी 35
गणित 37

आगे कुछ पढ़ने से पहले… “बेटा ! क्या मार्क है ये ?
गधे, शर्म नहीं आती तुझे ? नालायक है तू नालायक…”

पत्नी: अरे आप सुनो तो?
तू चुप बैठ! तेरे लाड़ प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे.
नालायक, अरे बाप दिनभर मेहनत करता है और तू ऐसे मार्क लाता है।

लड़का चुपचाप गर्दन नीचे।

“अरे सुनो… तो!”

“तू चुप कर, एक शब्द भी मत बोल.
आज इसको बताता हूँ।” maa ki iski 😡😠😡

“अरे!”
पत्नी का आवाज बढ़ गयी, तो मैं थोडा रुक गया।”
“सुन तो लो जरा!”

सुबह अलमारी साफ करते समय मिली
ये आपकी ही मार्कशीट है …😂😂😂
भयानक सन्नाटा!

Aajkal ke ladke

आजकल के लड़के
सड़क पर ऐसे
लहरा के बाईक 🏍 चलाते है

कि जैसे कोई
इच्छाधारी नाग
अपनी नागिन की
मौत का बदला लेने जा रहा हो 😂

How to become PM?

एक जगह बोर्ड लगा था
“मात्र 100 रू. में
#प्रधानमंत्री बनने
का तरीका सीखे”

,
.

,
मैंने जब अंदर जाकर देखा
तो कमीने लोग,
#चाय बनाना सीखा रहे थे 😜😂

Indian Parents Vs Others

Parents of other Countries:-
No, our kid can't do this.
There must be some misunderstanding....

#Indian Parents:- Issi Ne Kiya Hoga,
Hum To Khud Pareshan Hain Isse.
Pata Nhi Kab Sudhrega....