Rang De Tu Mohe
एक लड़की खड़े खड़े
गुनगुना रही थी: –
“रंग दे तू मोहे गेरुआ”
:
:
:
:
:
चार पांच लोग उस पर
#विमल #पान_मसाला थूक के चले गए…!
एक लड़की खड़े खड़े
गुनगुना रही थी: –
“रंग दे तू मोहे गेरुआ”
:
:
:
:
:
चार पांच लोग उस पर
#विमल #पान_मसाला थूक के चले गए…!
बस 🚍 में उनके पास वाली
सीट खाली पड़ी थी तो
मैंने बैठने के उद्देश्य से
उनसे यूं ही पुछ लिया,
“मैडम यहां कोई आएगा क्या ?” 🤔
मैडम : हां 😏
मैं : ओह 🤭, शायद आपके पति आएंगे 🙄
मैडम : नहीं धूप आएगी 😜😂 !!!
कहते हैं कि #पति_पत्नी का रिश्ता
सात जन्म का होता है !
पर अब साला ये समझ नहीं आ रहा है
कि ये पहला है या सातवाँ ??? 🙄😬
एक मासूम पति!
लड़की के चुन्नी सर पर रखते ही,
पेपर वाले छाप देते हैं -
धूप ने रिकॉर्ड तोडा 🙄
लड़का: धूप में चक्कर खाकर
भी गिरा तो छापेंगे:
नौजवान नशे की गिरफ्त में 😂 !!!