Page - 40

Zindagi Grammar Jaisi

#Zindagi Bhi
#Grammar Ke Jaise Hai...
#Past Perfect Nahi Hai...
#Present Tense Hai...
Aur #Future Indefinite !!!

Tera Hero Idhar Hai

#Attitude तो देखो

एक मन्दिर के सामने 1 गाय ,
1 गधा और उसकी गर्लफ्रैंड 1 गधी घास खा रहे थे।

मन्दिर मे आने वाले लोग गाय को
हाथ लगाकर नमस्कार कर रहे थे।

यह देखकर गधे की गर्लफ्रैंड बोली :-
सब गाय को ही हाथ लगाकर चले जाते है
पर मुझे कोई हाथ नहीं लगाता ? 😔

गधा : #मैडम आपके साथ आपका #हीरो 😎 है
किसकी मजाल जो मेरे होते आपको हाथ लगाए 😉 !!!

Overacting in Prayer

लड़की #मंदिर गयी और
#शादी के लिए प्रार्थना करने लगी!

तो शर्म आ गई कहने लगी
हे भगवान! मैं अपने लिए नहीं मांगती
बस मेरी मम्मी को एक खूबसूरत दामाद दे दे!!!

प्रार्थना क़ुबूल हुई और
उसके छोटी बहन की शादी हो गई

#Moral- प्रार्थना में ओवर एक्टिंग से परहेज करें 😀😜

Ek Baar Dhokha Mile

कहते है जहां आदमी को
एक बार #धोखा मिले
वहां कभी दोबारा जाना नहीं चाहिए,
.

.
.
.
पर क्या करे भाई,
#ससुराल तो जाना ही पड़ता है !!! 😕 😂

Talk with Strangers

एक महिला एक छोटे लड़के को
सड़क पर #सिगरेट पीते देखकर 😕 अचंभित रह गई।
उसने पूछा- ‘क्या तुम्हारे माता-पिता जानते हैं
कि तुम सिगरेट पीते हो?
बच्चा बहुत #शरारती था।
फट्‍ से बोला- क्या आपके #पति
यह जानते हैं कि आप राह चलते
अजनबी लोगों से बातें करती हैं ???