Gabbar Ki Loot
गब्बर की ना बीबी थी,
ना बच्चे थे,ना कोई गर्लफ्रेंड…
.
.
फिर #लूटपाट
किसके लिए करता था..???
बड़ा कन्फ्यूज़ हूँ मैं..!!!
गब्बर की ना बीबी थी,
ना बच्चे थे,ना कोई गर्लफ्रेंड…
.
.
फिर #लूटपाट
किसके लिए करता था..???
बड़ा कन्फ्यूज़ हूँ मैं..!!!
कल भंडारे में एक लड़की लाइन दे रही थी।
मेरे अंदर का भक्त जागा हुआ था 🙏
मैने इग्नोर कर दिया 😊
😀😁 👈
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.😁😀 👈
*लेकिन अब उसकी याद आ रही है * 😜
सुना है ड्राईवर-लेस गाड़ी आ रही है
और भारतीय पब्लिक
इस बात से परेशान है
कि एक्सीडेंट होने पर
हम कूटेंगें किसको 😜
प्रस्तुत है
“खीर” बनाने का देसी तरीका
एक खीरा ले अब इसमें से
“आ” की मात्रा हटा दे
आपकी खीर तैयार है !
जुड़े रहे
आपको और भी चीज़ें बनानी सिखाएँगे 😄
चलो कुछ ओर भी सिखाते है 😂
एक बर्फ का टुकड़ा ले!
अब इसमें ई की मात्रा जोड़ दे!
आपकी बर्फी तैयार है! 😜😜
सिंगल होने का दुख 😔
तब हुआ….
जब तवे जैसी शकल वाला
मेरा #दोस्त मुझे टोकते हुए बोला ✋
थोड़ी देर चुप हो जा,
मेरी #गर्लफ्रेंड 😍 का फोन आ रहा है