Page - 32

Man and Woman Want

पुरुष चाहता है कि
उसका #जीवनसाथी
विश्वसुन्दरी की तरह दिखे
और.. कान्ता बाई की तरह काम करे !!!

नारी चाहती है कि.. उसका जीवनसाथी
अम्बानी की तरह कमाये
और.. मनमोहन सिंह की तरह रहे 😜 !!!

Aurat Ka Dard

एक औरत का दर्द
तुम क्या जानो साहब,

काम करे
तो सांस फूल जाती है
और बैठ जाए
तो सास फूल जाती है!
और कुछ ना करे
तो  बेचारी खुद फूल जाती है! 😛😂😂

Sapne Mein Rajkumar

पता नहीं वो कौन सी लडकियां हैं,
जिनके सपनों में राजकुमार आते हैं 😍😍

मेरे सपनो में तो कभी
मैं खुद मर जाती हूँ,
कभी किसी को मार देती हूँ 😀😂

Blood Test Ki Report

हम भारतीयों का हाल ऐसा है
कि अगर ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट

नार्मल आ जाए तो लगता है
कि पैसा बर्बाद चला गया है 😠😜

Madari Jaisa Feel

हर रोज़ सुबह ऑफिस में जा कर
बैग में से लेपटोप, चार्जर, माउस,
यूएसबी केबल, हैडफ़ोन, मोबाइल केबल
वगैरह निकालते है तब,

साला, मदारी जैसा फील होता है यार 😁 😂