Man and Woman Want
पुरुष चाहता है कि
उसका #जीवनसाथी
विश्वसुन्दरी की तरह दिखे
और.. कान्ता बाई की तरह काम करे !!!
नारी चाहती है कि.. उसका जीवनसाथी
अम्बानी की तरह कमाये
और.. मनमोहन सिंह की तरह रहे 😜 !!!
पुरुष चाहता है कि
उसका #जीवनसाथी
विश्वसुन्दरी की तरह दिखे
और.. कान्ता बाई की तरह काम करे !!!
नारी चाहती है कि.. उसका जीवनसाथी
अम्बानी की तरह कमाये
और.. मनमोहन सिंह की तरह रहे 😜 !!!
एक औरत का दर्द
तुम क्या जानो साहब,
काम करे
तो सांस फूल जाती है
और बैठ जाए
तो सास फूल जाती है!
और कुछ ना करे
तो बेचारी खुद फूल जाती है! 😛😂😂
पता नहीं वो कौन सी लडकियां हैं,
जिनके सपनों में राजकुमार आते हैं 😍😍
मेरे सपनो में तो कभी
मैं खुद मर जाती हूँ,
कभी किसी को मार देती हूँ 😀😂
हम भारतीयों का हाल ऐसा है
कि अगर ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट
नार्मल आ जाए तो लगता है
कि पैसा बर्बाद चला गया है 😠😜
हर रोज़ सुबह ऑफिस में जा कर
बैग में से लेपटोप, चार्जर, माउस,
यूएसबी केबल, हैडफ़ोन, मोबाइल केबल
वगैरह निकालते है तब,
साला, मदारी जैसा फील होता है यार 😁 😂