Page - 31

Jaan Lene Aaya Hoon

कल रात यमराज
मेरे #सपने में आया था
मुझे बोला :-
तेरी #जान लेने आया हूँ 🙄

मैने भी बोल दिया:-
ले जा पड़ोस में ही रहती है 😜 😂

Benefits of Green Tea

#Green_Tea पीने और पिलाने के फायदे 👌👌

✔️ शक्कर और दूध का खर्चा बच जाता है😀

✔️ बिस्किट का खर्चा भी बच जाता है😃

✔️ अमीरों वाली फिलिंग आती है😎

✔️ कोई दोबारा नहीं मांगता😆

✔️ और दोबारा मेहमान भी घर नहीं आता 😂

insan ko saral hona chahiye

इंसान को दूरदर्शन 📺 की तरह
सरल रहना चाहिये
ना कोई लोभ, ना कोई मोह 😇

उदाहरण स्वरुप –
जी न्यूज – भाजपा 140+ सीटे जीत रही है…😁
एनडीटीवी – कॉग्रेस 150+ सीटे जीत रही है…😆
डीडी न्यूज – आइये आज हम,
गोबर से खाद बनाने की विधि समझते है 😂

Market Mein Naya Hai

एक नर्स बाहर आई और बोली :
माँ बच्चा दोनों ठीक है,
और नर्स ने बच्चा बच्चे के पिता को दिया।

बच्चे के बाप ने अपनी बहन को दिया।
बहन ने अपने पति को दिया।
उसने नानी को दिया।
नानी ने नाना को दिया।
नाना ने बच्चे के चाचा को दिया।
चाचा ने चाची को दिया।
चाची ने बच्चे के दादी को दिया
और दादी ने दादा को दिया।
.
.
बच्चे ने घबराकर पूछा : दादा जी….
ये आप लोग क्या कर रहे हो… 🙇 😢?

दादा जी बोले :
बेटा ये सब #WhatsApp रोग से ग्रसित है,
तू #Market में नया है ना
इसलिये तुझे #Forward कर रहे हैं 😜 😂😂😂 !!!

WhatsApp Delete for everyone

WhatsApp Delete for everyone hindi funny status

पहले दरवाजे की घण्टी बजा कर भाग जाते थे
बन्दा सोचता रह जाता था की कौन था 😜
अब #Whatsapp message करके
#Delete for everyone कर देते हैं
सोचते रहो भेजा क्या था
🤣😂😅
परेशानी वही सोच नई !!!