Daru ke prati shraddha
जब से मैंने आयुर्वेद में
पढ़ा है कि हर कड़वी चीज़
फायदेमंद और सेहतमंद होती है!
तब से दारू के प्रति
मेरी श्रद्धा और बढ़ गई है 😜 !!!!
जब से मैंने आयुर्वेद में
पढ़ा है कि हर कड़वी चीज़
फायदेमंद और सेहतमंद होती है!
तब से दारू के प्रति
मेरी श्रद्धा और बढ़ गई है 😜 !!!!
वो लड़के जो लड़कियों से
बड़ी बड़ी हांकते हुए कहते हैं
मैं तुमको कभी भूल नहीं पाउँगा ❤
वह दुकान जा कर यह भूल जाते हैं
कि मम्मी ने दाल कौन सी वाली मंगाई थी 😂 😂 !!!
कल रात पत्नी बोली,
"आज मुझे उसी तरह ट्रीट करो
जैसे शादी से पहले करते थे!" 😊
मैंने गाड़ी निकाली,
डिनर कराया आइसक्रीम खिलाई
और उसके घर के बाहर छोड़ कर भाग आया!
तब से ससुर जी के फोन पर फोन आ रहे हैं !!! 😂
दुनिया के दो ऐसे प्राणी बताओ
जिन्हें ठण्ड नहीं लगती?
पहला पेंगुइन
और दूसरा
शादी में आई औरतें 💃 !!!